Scott Boland: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बने। 35 वर्षीय गेंदबाज ने 6 विकेट अपने नाम किए। उनके लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 काफी शानदार रहा है। बता दें कि जॉश हेजलवुड की अनुपस्थिति में बोलैंड (Scott Boland) ने कुल 3 टेस्ट मैच खेले। इसमें उन्होंने कुल 21 विकेट चटकाए। आइए विस्तार से उनके आंकड़ों के बारे में आगे इस आर्टिकल में चर्चा कर लेते हैं।
Scott Boland ने BGT 2024-25 में ढाया कहर
स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जिताने में इस धुरंधर की काफी अहम भूमिका रही। एडिलेड में श्रृंखला का अपना पहला टेस्ट खेलने वाले बोलैंड ने पहली पारी में 54 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी में इस खिलाड़ी का बॉलिंग फिगर 51/3 रहा। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।
अब बारी मेलबर्न की आ जाती है। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में दाएं हाथ के पेसर ने टीम इंडिया के शीर्ष स्तर के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। पहली पारी में जहां उन्होंने 57 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किए, तो दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड ने एक बार फिर इतने ही विकेट हासिल किए जिसके लिए उन्होंने केवल 39 रन खर्चे। यह मैच भी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया।
सिडनी टेस्ट में तो इस पेसर को रोकना लगभग नामुमकिन हो गया था। टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान इस तेज गेंदबाज के आंकड़े 31/4 रहे। वहीं दूसरी पारी में तो बोलैंड ने एक दो नहीं बल्कि पूरे 6 विकेट अपने खाते में दर्ज कराए। यह मैच भी कंगारू टीम ने जीता और सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया।
Read More Here:
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने Yashasvi Jaiswal, मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई करते हुए बनाया रिकॉर्ड
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।