IPL 2023 में जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम का डंका बजा हुआ बै, तो दूसरी ओर सीन एबॉट (Sean Abbott) ने इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलियाई मूल के क्रिकेटर सीन एबॉट ने टी20 क्रिकेट का चौथा सबसे तेज शतक लगाया है। शुक्रवार को जब पूरी दुनिया गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे क्वालीफायर-2 का आनंद उठा रही थी, वहीं इंग्लैंड में एबॉट अपने बल्ले से धूम मचा रहे थे।
ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja का CEO Kasi के साथ वीडियो आया सामने, CSK में भविष्य पर फिर उठे सवाल
टी20 ब्लास्ट में किया कमाल
इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में खेला जा रहा है। जहां शुक्रवार को सरे का सामना केंट से हुआ। ये मुकाबला केनिंग्टन ओवल के मैदान पर खेला गया। मैच में सरे की ओर से खेलते हुए Sean Abbott ने मात्र 34 गेंदों पर शतक ठोक दिया। एबॉट नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए थे। उन्होंने मैदान पर आते ही केंट के गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी।
सीन एबॉट ने 16वें ओवर में 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह नहीं रूके और देखते ही देखते 34 गेंदों पर शतक लगा डाला। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने 41 गेंदों पर 4 चौके और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन बनाए। सरे ने 20 ओवर में 223/5 का स्कोर लगाया।
चौथा सबसे तेज शतक
सीन एबॉट द्वारा लगाया गया यह शतक टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है। ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स ने भी 34 गेंदों पर केंट के लिए इंग्लैंड में ही 2004 में शतक लगाया था। सबसे तेज 30 गेंदों पर शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 30 गेंदों पर आईपीएल 2013 में RCB के लिए शतक लगाया था। भारत के ऋषभ पंत 32 और दक्षिण अफ्रीका के विहान लुब्बे 33 गेंदों पर टी20 शतक लगा चुके हैं।
सरे को मिली जीत
केंट के सामने मैच जीतने के लिए 224 रन का टारगेट था, जिसतके जवाब में पूरी टीम 7 विकेट पर 182 का स्कोर ही बना सकी। ओपनर तवांडा मुयेय (59) टॉप स्कोरर रहे। एबॉट ने गेंदबाजी में 3 ओवर में 38 रन खर्च किए, लेकिन उनको एक भी विकेट नहीं मिला।
सीन ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 वनडे में 13 और 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं। ओवरऑल टी20 क्रिकेट में भी उनका ये पहला शतक रहा।
ये भी पढ़ें: 'वह एक अलग लीग का खिलाड़ी हैं', टर्बनेटर ने बांधे Rashid Khan की तारीफों के पुल