ENG vs AUS: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज, जानिए मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स!

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज (21 सितंबर) खेला जाएगा। बता दें कि 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

New Update
Cricket

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच

Listen to this article
00:00 / 00:00

England vs Australia 2nd ODI Match: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (21 सितंबर) दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है क्योंकि सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। बता दें, पहले वनडे में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 315 रन बनाए थे। इसके जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 44 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था। ट्रेविस हेड ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 154 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।

कब, कहां और कैसे देखें ये मैच?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। हालांकि, इसका टॉस आधे घंटे पहले दोपहर 3 बजे होगा। इस सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट की टीम की कमान हैरी ब्रुक के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श संभाल रहे हैं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबले का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। साथ ही इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और फैनकोड ऐप पर भी की जाएगी।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

रिकॉर्ड्स के मुताबिक, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का वनडे क्रिकेट में अबतक 157 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें 63 मैचों में इंग्लैंड को और 89 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बता दें कि इंग्लैंड को 63 मुकाबलों में से 36 में जीत घरेलू सरजमीं पर मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड में अपने 89 मैचों में से 34 मुकाबले ही जीत सका है। ऐसे में आंकड़ों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होती नजर आ रही है। 

दोनों टीमों का स्क्वाड

दूसरे वनडे के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जैमी स्मिथ, ओली स्टोन, रीस टॉप्ली और जॉन टर्नर।

दूसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, जैक-फ्रेजर मैक्गर्क (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा।

 

READ MORE HERE :

R Ashwin और Ravindra Jadeja ने इस तरह से बचाई भारत की इज्जत, रोहित,गिल,कोहली सब हुए थे फ्लॉप

‘इसको आउट मत करना...’ Sarfaraz Khan ने लाइव मैच में Babar Azam की कर दी घोर बईज्जती! देखें वीडियो

R Ashwin के इस शानदार छक्के को देखकर फैंस की आँखें फटी रह गई, देखें रोमांचक वीडियो

IND vs BAN 1st Test: भारत बनाम बांग्लादेश पहले दिन का खेल खत्म, अश्विन-जडेजा ने खेली धुंआधार पारी, देखिए पूरी हाईलाइट्स!