IPL 2023 में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 24 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 174 का स्कोर बनाया। RCB के लिए उनके सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने शुरुआती विकेट के लिए 137 रन की शानदार साझेदारी की। बड़े लक्ष्य के जवाब में किंग्स की टीम दस गेंद शेष रहते 150 रन पर सिमट गई।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 के बीच धोनी, कोहली, रोहित सहित कई क्रिकेटर्स को लगा बड़ा झटका
जितेश शर्मा ने अंत तक संघर्ष किया, मगर उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका, जिस कारण उनका प्रयास सफल नहीं हो सका। इस मैच में PBKS की कप्तानी एक बार सैम करन () ने की। पिछले मैच में भी सैम करन ने ही शिखर धवन की अनुपस्थिति में पंजाब किंग्स का नेतृत्व किया था, जो इस समय चोटिल हैं। धवन अपनी इंजरी के चलते पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए हैं। लेकिन पिछली बार जीत दिलाने वाले करन इस मैच में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।
इस मैच में सैम करन (sam curren) के खेल की दिग्गज बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कड़ी आलोचना की है। उनका मानना है कि करन में अनुभव की कमी है। जिसका असर दिख रहा है। इसी कारण वो इस मैच में गलत समय पर अपना विकेट फेंक कर आउट हो गए, जिसका खामियाजा टीम को मैच हारकर भुगतना पड़ा।
ये भी पढ़ें: Yuvraj Singh ने लगाई रिंकू और मंदीप की क्लास, दोनों को दी ये नसीहत
करन पर बरसे वीरू
पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज को बताया, "वह भले ही एक इंटरनेशनल खिलाड़ी है, भले ही उसमें टेलेंट होगा। लेकिन अनुभव एक ऐसी चीज है, जिसे आप 18 करोड़ से अनुभव नहीं खरीद सकते। यह तभी आता है जब आप खेलते हैं, जब आपके बाल सफेद हो जाते हैं, जब आप तेज धूप में खेलते हैं।"
ये भी पढ़ें: 'ये जीत मेरे पहले टेस्ट रन जैसी थी', KKR को हराने के बाद बोले Sourav Ganguly
आतिशी बल्लेबाज रहे सहवाग ने आगे कहा "हमें लगता है कि सिर्फ इसलिए कि उसे 18 करोड़ में खरीदा गया था, वह आपको मैच जिताएगा? लेकिन ये समझना होगा कि अभी उनके पास वह अनुभव नहीं है। वो खराब खेलकर आउट हुआ, उस समय इसकी कोई जरूरत नहीं थी। आप कप्तान हैं, आपको टिक कर खेलना चाहिए था। आपको मैच को अंतिम ओवरों तक ले जाने की कोशिश करनी चाहिए थी। लेकिन अनुभव की कमी ने कारण उन्हें और उनकी टीम को इसकी कीमत चुकानी पड़ी।"