'मैं टीम का बॉलिंग कोच बनना चाहता था, लेकिन द्रविड़ ने...', पूर्व दिग्गज का बड़ा खुलासा

टीम इंडिया की हार ने बाद एक यूजर ने पूर्व दिग्गज स्प्पिनर एल शिवराम कृष्णन का जिक्र कर कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया दी की, खुद एलएस कृष्णन रिएक्ट किए बिना नही रह सके। 

author-image
By Puneet Sharma
rahul dravid.png

image credit google

New Update

22 मार्च को चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मैच के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरा समाप्त हो गया। एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की, तो वहीं 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने पक्ष में किया। इस तरह जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने में भारतीय टीम सफल रहीं, तो वहीं टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 4 साल बाद घर में हार का सामना करना पड़ा। 


वनडे सीरीज के पहले मैच में जहां टीम इंडिया को विजय मिली, तो पहला मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गजब की वापसी करते हुए अगले दोनों मैच अपने नाम किए, और सीरीज भी जीत ली। चेन्नई मैच में भी अच्छे संघर्ष के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी की, और टीम इंडिया को मात दे दी। टीम इंडिया की हार ने बाद एक यूजर ने पूर्व दिग्गज स्प्पिनर एल शिवराम कृष्णन का जिक्र कर कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया दी की, खुद एलएस कृष्णन रिएक्ट किए बिना नही रह सके। 

ये भी पढ़ें-  IPL 2023: सभी फ्रेंचाईजी 'की-प्लेयर्स' के वर्कलोड का ध्यान रखें: रोहित शर्मा

ये था पूरा वाकया 

दरअसल ये पूरा वाकया तब शुरू हुआ, जब एक यूजर ने कुलदीप के द्वारा बॉल ऑफ द सेंचुरी कहे जाने वाली ड्रीम बॉल की क्लिप डालकर एक ट्वीट किया, और फिर इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए एक अन्य यूजर ने इसके जवाब में एक ट्वीट किया। अपने जवाब में उस यूजर ने लिखा कि 'कुलदीप ने अगर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स की तरह अपनी फील्ड के मुताबिक गेंदबाजी की होती, तो इस मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था।' 

अपने इस ट्वीट में उन्होने पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर लक्ष्मण शिवराम कृष्णन को भी टैग किया था। और आगे लिखा कि 'आपको इनके जैसे विशेषज्ञ की आवश्यकता है।' इस ट्वीट पर पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवराम कृष्णन ने अपना रिएक्शन दिया। उन्होने कुछ ऐसा कहा कि उनके रिप्लाई ने सनसनी मचा दी, सभी उनके खुलासे से भौंचक्के रह गए।  

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: Kuldeep Yadav की कलाई का कमाल, कैरी को किया क्लीन बोल्ड

शिवा ने किया सनसनीखेज खुलासा 

शिवराम कृष्णन ने इस ट्वीट के रिप्लाई में बताया कि "मैंने खुद टीम इंडिया के हेड राहुल द्रविड को अपनी ओर से टीम इंडिया के साथ बतौर बॉलिंग कोच जुडने का ऑफर दिया था। मैं स्वयं टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ के साथ जुडने का इच्छुक था। लेकिन राहुल द्रविड़ ने मेरे प्रपोजल को इसलिए अस्वीकार कर दिया, क्योंकि मैं उनसे काफी सीनियर था। राहुल मेरे साथ कम करने में झिझक रहे थे, इसलिए उन्होने अपनी सहमति नहीं दी।"

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 21 रन से आखिरी वनडे हारा भारत, 4 साल बाद घर पर गंवाई सीरीज

शिवा के नाम से मशहूर लक्ष्मण शिवराम कृष्णन ने बहुत ही कम उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उस समय सबसे कम उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था। उनमें गजब की प्र्तिभा को देखकर उन्हें ये अवसर दिया गया था, लेकिन वो लाजवाब टेलेंट होने के बावजूद अपनी क्षमता के अनुरूप खेल नहीं दिखा सके। उनकी प्र्तिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महान स्पिनर शेन वॉर्न का सामना करने से पहले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उनसे सहायता ली थी। उन्होने सचिन के अनुरोध पर उन्हें अभ्यास कराया था।  

#rahul dravid #team india #IND vs AUS #sivarama krishanan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe