Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब करीब एक महीने का समय शेष रह गया है। 19 फरवरी से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए प्रतियोगिता करेंगी। हालांकि आईसीसी के इस बड़े इवेंट से पूर्व 3 टीमों की मुसीबतें इस समय बढ़ी हुई हैं। दरअसल हम भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की बात कर रहे हैं। इन टीमों के अहम तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले चोटिल हो गए हैं।

Champions Trophy 2025 से पूर्व इन टीमों को लगा झटका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय बैक इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। आगामी टूर्नामेंट में उनके हिस्सा लेने पर फिलहाल सवालिया निशान लगा हुआ है। भारतीय टीम चाहेगी कि उनकी टीम के सबसे बड़े मैच विनर जल्दी से फिट हो जाएं।

हालांकि केवल जसप्रीत बुमराह ही नहीं बल्कि दो अन्य टीमों के भी अहम पेसर इस समय चोटिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। हाल ही में ये खिलाड़ी अपना स्कैन करवाने गए थे। भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में कमिंस को शामिल किया हो, मगर वह खेलेंगे या नहीं, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

तीसरे पेसर साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया हैं। चोट की वजह से वह आगामी टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं बता दें कि यह तीसरी बार है, जब ये 31 वर्षीय फास्टर आईसीसी टूर्नामेंट मिस करेंगे।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

अब Ranji Trophy में खेलते नजर आएंगे Rohit Sharma? भारतीय कप्तान ने जताई ये इच्छा!

खिलाड़ियों पर सख्त हुई BCCI, विदेशी दौरों पर पत्नियों के जाने पर रोक, अब टीम बस में ही ट्रैवेल करेंगे रोहित-कोहली

हरियाणा बनाम कर्नाटक-महाराष्ट्र बनाम विदर्भ होगा Vijay Hazare Trophy का सेमीफाइनल, जानें कब और खेले जाएंगे मुकाबले

South Africa Squad: आगामी Champions Trophy के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान