Table of Contents
जहां भारतीय पुरुष खिलाड़ी IPL 2025 में व्यस्त हैं, वहीं भारतीय महिला क्रिकेटर BCCI की सीनियर वीमेंस मल्टी-डे चैलेंजर्स ट्रॉफी में दम दिखा रही हैं। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को चार टीमों—टीम ए, टीम बी, टीम सी और टीम डी में बांटा गया है। पहले ही दिन टीम सी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
टीम सी की तूफानी बल्लेबाजी, 405 रन बनाकर घोषित की पारी
टीम सी ने पहले दिन 9 विकेट के नुकसान पर 405 रन ठोकते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में टीम डी ने संभली हुई शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए। अब उन्हें टीम सी के स्कोर को पीछे छोड़ने के लिए 376 रन और बनाने होंगे।
Shafali Varma और हसबनीस की विस्फोटक बल्लेबाजी
टीम सी की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन शुरुआत खराब रही। ओपनर उमा छेत्री खाता भी नहीं खोल सकीं और टी सरकार भी सस्ते में आउट हो गईं। इसके बाद शेफाली वर्मा और तेजल हसबनीस ने मोर्चा संभाल लिया और टीम को 200 के पार पहुंचाया।
Shafali Verma ने तेजतर्रार शतक जड़ा और 104 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 108 रन बनाए। हालांकि, उन्हें स्नेह राणा ने आउट कर दिया, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुकी थीं।
तेजल हसबनीस ने खेली 169 रनों की पारी, Shafali Verma के साथ साझेदारी:
Shafali Verma के आउट होने के बाद तेजल हसबनीस ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और 185 गेंदों में 169 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 6 छक्के निकले। सुश्री दिब्यादर्शिनी ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और 91 गेंदों में 67 रन बनाए।
Shafali Verma और हसबनीस के बीच 86 रन की साझेदारी हुई, जबकि तेजल ने सुश्री के साथ मिलकर 124 रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा।
टीम डी ने संभली हुई शुरुआत की
टीम सी की पारी घोषित होने के बाद टीम डी ने गोंगाडी त्रिशा और नंदिनी कश्यप के साथ पारी की शुरुआत की। दिन का खेल खत्म होने तक त्रिशा 26 और नंदिनी 3 रन बनाकर नाबाद रहीं। अब टीम डी को बड़ी चुनौती का सामना करना होगा।
Read More Here: