आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. जिसका पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. जिसके शुरू होने में अब 3 दिन से भी कम का समय बचा है. इस सीजन में केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के कंधों पर है. वही दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी पहला खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी.

कोलकाता के पास एक खिलाड़ी है. जो उनको लगातार दूसरी बार चैंपियन बना सकता है. इस क्रिकेटर ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही भारतीय टीम में भी जगह बना चुका है. लेकिन उसका सफर आसान नहीं था. एक समय पर कभी इस स्टार क्रिकेटर ने टॉयलेट साफ करने का काम भी कर चुका है.

केकेआर के खिलाड़ी की जीरो से हीरो बनने तक का सफर

पूरी दुनिया में एक कहावत फेमस है कि किस्मत बदलने में समय नहीं लगता है. कब कोई फर्श से अर्श पर पहुंच जाए और अर्श से फर्श पर आ जाए. ये कहावत भारत के एक क्रिकेटर पर खूब सटीक बैठती है. उसका नाम है रिंकू सिंह जो आज करोड़ो क्रिकेट प्रेमी के दिल पर राज कर रहा है. मगर एक समय पर रिंकू अपना खर्चा चलने के लिए टॉयलेट साफ करने तक का काम करते थे. इसी बीच साल 2017 में रिंकू सिंह को पंजाब किंग्स ने 10 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया.

लेकिन उनको 1 भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. इसके अगले साल केकेआर ने पूरे 80 लाख में रिंकू को खरीदा. जिसके बाद उनको 2021 तक कोलकाता रिटेन करती रही. वही 2022 के ऑक्शन में रिंकू को इस बार सिर्फ 55 लाख रुपये मिले. इन सबके बीच उनकी किस्मत ने साल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ करवट ली. उन्होंने यश दयाल के एक ओवर में 5 छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिला दी. इसके बाद रिंकू को पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा है.

जीवन यापन के लिए किया टॉयलेट साफ

केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का सफर अलीगढ़ से लेकर भारतीय टीम तक आसान नहीं था. मगर उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत करते रहे. रिंकू के पिता घर चलाने के लिए गैस सिलेंडर घर-घर पहुंचाने का काम करते थे.

वहीं रिंकू को अपना खर्चा चलाने के लिए एक ट्यूशन सेंटर में साफ सफाई का काम करना पड़ता है. ये काम उनके पिता ने ही दिलाया था. इस बात को खुद एक बार रिंकू सिंह ने अपने इंटरव्यू में कहा था.

Read More: 1, 2 नहीं पुरे 12 खिलाड़ी होंगे बाहर, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस