सनराइजर्स हैदराबाद में क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को एक तरफ हरा दिया है और 36 रन से मुकाबला जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां पर वह आईपीएल 2024 की चमचमाती ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स से अगर क्वालीफायर 2 की बात की जाए तो हैदराबाद ने अपनी गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को कहीं पर भी मैच में आने ही नहीं दिया जैसे ही राजस्थान रॉयल्स लक्ष्य का पीछा करने उतरती है वैसे तो उनके सामने कोई भी बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन जब वह बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं तो उनके ओपनर यशस्वी जयसवाल एक बहुत अच्छी शुरुआत देते हैं लेकिन उस शुरुआत के बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं रुक पाता है जिसका बहुत बड़ा कारण रहते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज और सबसे बड़े कारण रहते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच में उनके इंपैक्ट प्लेयर यानिकि शाहबाज अहमद जिन्होंने बल्ले के साथ तो 18 रन बनाए और अपनी टीम को एक सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचाया लेकिन गेंदबाजी के साथ जो उन्होंने चमत्कार किया वह काबिलियत तारीफ है उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में सिर्फ 23 रन देकर तीन विकेट भी लिए और पूरी तरह से राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी इस प्रदर्शन पर उन्हें इस बड़े मैच का मैन ऑफ द मैच भी चुना गया तो चलिए आपको बताते हैं कि शाहबाज अहमद ने मैच के बाद क्या कहा।
शाहबाज अहमद ने मैच के बाद बताया कि कप्तान और उनकी मैनेजमेंट ने उनसे कहा था कि हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं और अगर हमारी टीम बेटिंग में कॉलेप्स कर जाती है तो हम तुम्हारा जरूर इस्तेमाल करेंगे और वही हुआ हैदराबाद की बहुत जल्दी विकेट गिर गई इसलिए उन्हें शाहबाज अहमद को पहली पारी में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में लेना पड़ा और जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था उस समय पर जिस तरीके से संदीप शर्मा और आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे मैंने तभी महसूस कर लिया था कि इस पिच पर गेंदबाजी के लिए कुछ है। मैं बहुत खुश हूं कि इतने बड़े मुकाबले में अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में मैंने मदद की और इस बड़े मैच का मैन ऑफ द मैच भी मिला हमारी टीम का वातावरण काफी रिलेक्स है और हम इस जीत का जश्न नहीं मनाएंगे हम सीधा आईपीएल 2024 का फाइनल जीतकर उसके बाद ही जश्न मनाएंगे।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।