Rohit Sharma: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मैच में टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। पाकिस्तान द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करने आई मेन इन ब्लू के कप्तान रोहित शर्मा पवेलियन लौट चुके हैं। शाहीन अफरीदी ने एक घातक गेंद पर हिटमैन को क्लीन बोल्ड कर दिया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

शाहीन अफरीदी ने Rohit Sharma को किया क्लीन बोल्ड

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को रोहित शर्मा और शाहीन अफरीदी के बीच प्रतियोगिता का इंतजार था। दोनों की भिड़ंत हुई भी और बाजी पाकिस्तानी पेसर ने मारी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एक बेहतर इन स्विंगिंग यॉर्कर पर रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया। भारतीय ओपनर के पास इस खतरनाक बॉल का कोई जवाब नहीं था और उन्हें आत्मसमर्पण करना पड़ा गया।

टीम इंडिया ने पाकिस्तान के स्कोर 241 रनों का पीछा करते हुए अपना पहला और सबसे बड़ा विकेट गंवा दिया है। इस समय भारत का स्कोर 31 है। हालांकि रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आ रहे थे। दाएं हाथ के विस्फोटक बैटर ने आते ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई करनी शुरु कर दी। आउट होने से पूर्व इस खिलाड़ी ने 15 बॉल पर 20 रन जड़ दिए। रोहित की इस पारी में 3 चौके व एक छक्का शामिल था। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 133.33 का रहा। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए हैं।

Read More Here:

IND vs PAK Toss Update: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Watch: मुकाबला होगा कड़ा... IND vs PAK से पहले Hardik Pandya की दहाड़, दुबई में होगा पाकिस्तान के खिलाफ मैच

IND vs PAK: कैसे वायरल हुआ था भारत-पाकिस्तान का 'मौका-मौका' एड, एक्टर ने स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में खोला राज

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के लिए हुई 'आरती' और 'पूजा', आज दुबई में होगा महामुकाबला