पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला फायदेमंद साबित हुआ है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर आईसीसी की वनडे गेंदबाज रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है। अफरीदी ने तीन स्थान की छलांग लगाई है और अब उनकी रेटिंग 696 है, जो उनके करियर की सबसे ऊंची रेटिंग है।
अफगानिस्तान के राशिद खान 687 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज दो स्थान गिरकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं, उनकी रेटिंग 674 है। भारत के कुलदीप यादव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 665 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी मिला फायदा
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने काफी समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है, फिर भी उन्होंने रैंकिंग में दो स्थान की बढ़त हासिल कर 645 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को भी दो स्थानों का फायदा मिला है और वह 643 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं।
भारत के मोहम्मद सिराज भी दो स्थान की छलांग लगाकर 643 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर काबिज हो गए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है। जैम्पा पांच स्थान नीचे खिसककर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं और हेजलवुड तीन स्थान गिरकर दसवें स्थान पर आ गए हैं। इस बार की वनडे रैंकिंग में कई दिलचस्प बदलाव देखने को मिले हैं।
READ MORE HERE :
IND vs SA 3rd T20 Match: तीसरे मैच में सूर्या करेंगे टीम में बदलाव, ये रही प्लेइंग 11 की सूची
IND vs SA 3rd T20 Match: क्या तीसरे मुकाबले में बारिश डालेगी खलल? जानिए तीसरे मैच की वेदर रिपोर्ट
IND vs SA 3rd T20 Match: कब और कहाँ देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका का तीसरा मैच? ये रही पूरी जानकारी!
‘आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे?’ Suryakumar Yadav ने फैन के सवाल का दिया ये जवाब, देखें वीडियो