पाकिस्तान से मिली हार के बाद खुशी से झूम उठे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज Shaheen Afridi ! ये है खुशी की वजह

Shaheen Afridi: रविवार (25 अगस्त 2024) को रावलपिंडी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद भी शाहीन अफरीदी अब खुशी से झूम उठे हैं। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Shaheen Afridi shared the first glimpse of his newborn son Aliyaar

Shaheen Afridi shared the first glimpse of his newborn son Aliyaar

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Shaheen Afridi: रविवार (25 अगस्त 2024) को रावलपिंडी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह पाकिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में हार थी और यह हार तब मिली जब पाकिस्तान ने सीरीज के पहले मैच में तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरते हुए पिच पर हरियाली का भरपूर आनंद लिया। इसके बाद स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की खूब आलोचनाएं भी हुई। लेकिन इसके बावजूद भी अफरीदी अब खुशी से झूम उठे हैं।

Shaheen Afridi Shared First Glimpse of His Son Aliyaar

आपको बताते चलें कि पाकिस्तानी स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने इंस्टाग्राम पर अपने नवजात बेटे अलीयार अफरीदी की पहली झलक साझा की, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया। जबकि इसी दौरान बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की, जिससे 14 मैचों की हार का सिलसिला खत्म हुआ।

लेकिन इस बीच शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) और उनकी पत्नी अंशा ने अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के दो दिन बाद, स्टार पेसर ने अपने बेटे अलीयार अफरीदी की पहली झलक साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। एक भावपूर्ण पोस्ट में अफरीदी ने अपने नवजात बेटे को एक गर्मजोशी भरा संदेश समर्पित किया। जिसमें उनके नए पारिवारिक जीवन के एक अनमोल पल को कैद किया गया।

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने एक पोस्ट में लिखा, “यह पल सब कुछ बदल देता है! मेरा दिल भर आया है और मेरी जिंदगी अब और भी बेहतर हो गई है। 24/08/2024 हमारे लिए हमेशा खास रहेगा। मेरे बेटे, अलीयार अफरीदी, दुनिया में तुम्हारा स्वागत है। मैं अपनी पत्नी का हमेशा आभारी रहूंगा कि उसने जो दर्द और तकलीफें झेलीं, उसके लिए वह हमेशा आभारी रहेगी। वह सचमुच हमारे छोटे परिवार की सपोर्ट सिस्टम है। मैं अपनी तरफ से आने वाली सभी प्यारी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए आभारी हूं। अपनी प्रार्थनाओं में मेरे छोटे परिवार को याद रखें।”

 

 

READ MORE HERE :

Shri Krishna Janmashtami: भगवान कृष्ण के जनमोत्स्व पर इन क्रिकेटरों ने ऐसी प्रतिक्रियाएं

बांग्लादेश से शर्मनाक हार के बाद Shahid Afridi ने शान मसूद से लेकर पीसीबी तक को धो डाला! जानिए क्या कहा?

"पहले खुद पर ध्यान दो...." पाकिस्तान की हार के बाद शान मसूद पर भड़के Ramiz Raja

'अगर रोहित नीलामी में आए तो...' Rohit Sharma को लेकर इस आईपीएल अधिकारी ने दिए बड़े झटके के संकेत!

 

#shaheen afridi height #Shaheen Afridi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe