Pakistan: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (legends league cricket) में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लीग के 4 मैचों में 71.67 की औसत और 160.45 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए। वह LLC में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। एलिमिनेटर मुकाबले में गंभीर ने 17 गेंदों पर 32 रन की तूफानी पारी खेली। हालांकि वह इंडिया महाराज (India Maharajas) को फाइनल में नहीं पहुंचा सके। गंभीर की कप्तानी वाली टीम 85 रन से एलिमिनेटर मुकाबले को हार गई। गंभीर की पारी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट और LLG में एशिया लायंस (Asia Lions) के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा, वह पूरी आक्रामकता के साथ खेल रहे थे। वो चाह रहे था कि उसकी टीम जीते। एक कप्तान के रूप में मेरी भी यही ख्वाहिश थी कि हम ये टूर्नामेंट जीतें। वॉटसन भी चाह रहे थे कि उनकी टीम जीते।
सभी चाहते हम जीतें
स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा, LLG बड़ी लीग है तो सभी चाहते हैं कि हम इसे जीतें। दर्शकों का अच्छा मनोरंजन हो रहा है, क्योंकि सभी सीरियस क्रिकेट खेल रहे हैं। इस तरह का क्रिकेट तभी कामयाब हो सकता है जब इसे सीरियसली खेला जा रहा हो। अगर यह सीरियस नहीं होती तो ना दर्शक आते, ना कुछ होता। गौतम की बात है तो मैं कहूंगा क्रिकेट में हो जाती हैं ये चीजें, क्रिकेट की यह खूबसूरती है।
विराट बड़ा खिलाड़ी है
वहीं बाबर आजम की टी20 फॉर्म को लेकर अफरीदी ने कहा, बाबर टी20 में अपनी पारी को बिल्ड करने के लिए टाइम लेते हैं। ऐसे में मैं चाहता हूं कि उनके साथ ऐसा पार्टनर होना चाहिए जो 135-140 के स्ट्राइक रेट से खेलता हो। पावरप्ले प्रमुख होता है, उसी का फायदा उठाना होता है। विराट कोहली को मैं हाई रेट करता हूं, मुश्किल वक्त से उसने अपने आप को निकाला है। टी20 में स्ट्राइक रेट बहुत मायने रखता है। आपको अच्छी शुरुआत करनी होती। पीएसएल से ऐसे कई खिलाड़ी अब पाकिस्तानी टीम में आ रहे हैं।
गिल की तारीफ की
युवा टेलेंट को लेकर उन्होंने कहा कि आईपीएल से टीम इंडिया को कई युवा खिलाड़ी मिले हैं। वह बड़े-बड़े खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते हैं। इंडिया के बारे में कहा जाता है कि अपने देश में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मैं यही कहूंगा कि टीम में अच्छे-अच्छे खिलाड़ी आ रहे हैं। पहले इंडिया के पास तेज गेंदबाजों को सूखा रहता था, लेकिन अब बॉलिग स्ट्रेंथ बहुत अच्छी है। इस दौरान उन्होंने शुभमन गिल के प्रदर्शन की भी सराहना की।
ये भी पढ़ें: Exclusive: Shahid Afridi ने पाकिस्तान को बताया सेफ प्लेस, बोले-धमकी तो हमें भारत से भी मिलीं
ये भी पढ़ें: IPL: PBKS की 14 तो CSK की 3 कप्तान संभाल चुके हैं कमान, देखें लिस्ट