पीसीबी (PCB) और बीसीसीआई (BCCI) के बीच पिछले काफी समय से रिश्तों में तनातनी चल रही है। इसकी वजह एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन स्थल है। एशिया कप का आयोजन इस साल पाकिस्तान (Pakistan) में होना है, लेकिन भारत (India) ने सुरक्षा कारणों से वहां जाने से इंकार कर दिया है। इसी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच खींचतान चल रही है।
ये भी पढ़ें: SRH की खराब रणनीति पर भड़के Yusuf Pathan, लगाया Umran Malik जैसे खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़ का आरोप
फिर पीसीबी ने एक "हाइब्रिड मॉडल" का प्रस्ताव दिया, इसके अनुसार भारत को तटस्थ स्थान पर अपने मैच खेलने थे। लेकिन भारत सहित कई देशों ने इसे भी ठुकरा दिया। संभावना जताई जा रही है कि शायद अब इसका आयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा। इसका आयोजन अब श्रीलंका में होने कि संभावना जताई जा रही है।
इसके बाद हाल ही में भारतीय मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में पीसीबी चीफ नजम सेठी ने बताया था कि "अगर भारत अपने एशिया कप के मैच पाकिस्तान में नहीं खेलता है, तो पाकिस्तान भारत में अपने विश्व कप मैच नहीं खेलेगा।" इसके बाद इस मुद्दे पर दोनों ओर से कई दिग्गज अपनी राय दे चुके हैं। अब पाकिस्तान से पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का भी बयान आया है।
ये भी पढ़ें: KKR के खिलाफ नई जर्सी में दिखेगी Lucknow Super Giants, जानिए इसकी वजह
अफरीदी ने दी पाकिस्तान को भारत जाने की सलाह
इस विषय में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi ) ने कहा "पाकिस्तान टीम को विश्व कप (WC 2023) के लिए भारत का दौरा करना चाहिए। इससे पाकिस्तान द्वारा क्रिकेट (Cricket) का समर्थन करने का एक सकारात्मक संदेश जाएगा।"
साथ ही अफरीदी ने भारत को भी ऐसा ही करने की सलाह दी। आगे उन्होंने कहा "एशिया कप पाकिस्तान में ही होना चाहिए। मुझे लगता है कि क्रिकेट और राजनीति को अलग-अलग रखा जाना चाहिए। एशिया कप पर अंतिम निर्णय के संबंध में अब और देरी नहीं होनी चाहिए।"
ये भी पढ़ें: CSK कोच की हुई शाहरुख खान की टीम में वापसी, अब नाइट राइडर्स से खेलेंगे DJ Bravo
रुख बदलते रहे हैं अफरीदी
पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद अफरीदी भारत के बिषय में अपनी राय समय-समय पर बदलते रहे हैं। कभी वो भारत विरोधी बयान देते हैं, तो कभी शांति के मसीहा बन जाते हैं। हाल ही में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बिगड़ने के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया था। पहले भी वो अपने बयानों से पलटते रहे हैं।