भारत के खिलाफ जहर उगलते नजर आए शाहिद अफरीदी, बोले- जालिम, जालिम होता है

उन्होने कुछ ऐसा बोल दिया कि जिससे रंग में भंग पड़ गया। अपने बड़बोलेपन और ऊल-जुलूल विवादित बयानों के लिए कुख्यात शाहिद अफरीदी ने भारतीय पीएम के खिलाफ एक बार फिर अभद्र टिप्पणी की। उनके इस बयान से बेवजह का बखेड़ा खड़ा हो गया। 

author-image
By Puneet Sharma
shahid afridi.jpg

image credit google

New Update

कतर के दोहा में कल लिजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का समापन हो गया। फाइनल मैच में एशियन्स लॉयन्स की टीम ने वर्ल्ड जायंटस की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। एशियन्स लॉयन्स नेआसानी से ये मैच अपने नाम किया। अच्छे माहौल में हुए इस टूर्नामेंट के अंत में पत्रकारों के जवाब देते हुए एशियन्स लॉयन्स के कप्तान शाहिद अफरीदी ने पानी फेर दिया। 

उन्होने कुछ ऐसा बोल दिया कि जिससे रंग में भंग पड़ गया। अपने बड़बोलेपन और ऊल-जुलूल विवादित बयानों के लिए कुख्यात शाहिद अफरीदी ने भारतीय पीएम के खिलाफ एक बार फिर अभद्र टिप्पणी की। उनके इस बयान से बेवजह का बखेड़ा खड़ा हो गया। 

अफरीदी ने फिर अलापा बेसुरा राग

 

पूर्व  पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी हमेशा बेतुके बयानों के लिए  जाने जाते हैं। अपने बयानों में वो भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम करते हैं। वो भारत और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनेकों विवादित बयान दे चुके हैं। वो समय-समय पर ऐसा करते रहे हैं।

लिजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के समापन के अवसर पर भी उन्होने यही किया। उन्होने भारतीय पीएम पर एक बार फिर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होने दोनों देशों के बीच खराब रिश्ते की चर्चा करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री को बीच में लाते हुए उन्हें इसका जिम्मेवार बता दिया, और भारतीय पीएम मोदी को जालिम कह कर संबोधित किया। उन्होने मोदी के बारे में कहा कि "जालिम तो जालिम ही होता है, फिर वो कोई भी क्यों न हो। वो किसी भी मजहब का क्यों न हो।"

अफरीदी के लिए ये कोई नई बात नहीं है, वो पहले भी भारतीय पीएम पर विवादित टिप्पणियां कर चुके हैं। उनके कई बयानों ने दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगाड़ने का काम किया है। अपने इस बयान से एक बार फिर उन्होने दोनों देशों के बीच संबंधों में आग में घी डालने का काम किया है। हालांकि बाद में खुद को फँसता देख वो पत्रकारों से कुछ और सवाल करने को कहने लगे।  

शाहिद अफरीदी ऐसा करने वाले कोई अकेले पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं हैं, उनके अलावा भी कई और खिलाड़ी दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगाड़ने का काम करते रहे हैं। जिनमें जावेद मियांदाद, शोएब अख्तर, रमीज राजा सहित कई क्रिकेटर शामिल हैं। ये लोग पाकिस्तान को सही ठहरा कर हमेशा भारत को ही दोषी मानते रहे हैं।    

#India #India vs Pakistan #Shahid Afridi #LLC 2023 #PM Modi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe