Exclusive: Shahid Afridi ने पाकिस्तान को बताया सेफ प्लेस, बोले-धमकी तो हमें भारत से भी मिलीं

बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (jay shah) के एक बयान हाल में काफी वायरल हुआ था। शाह ने कहा था कि इस साल एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा।

author-image
By Rajat Gupta
shahid afridi

shahid afridi

New Update

Shahid Afridi interview, LLG, legends league cricket, asia cup 2023, PCB: बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (jay shah) के एक बयान हाल में काफी वायरल हुआ था। शाह ने कहा था कि इस साल एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा। इस बयान पर तत्कालीन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (ramiz raja) ने प्रतिक्रिया दी थी। राजा का कहना था कि पाकिस्तान भी वनडे विश्वकप (Odi World Cup) के लिए भारत नहीं जाएगा। वहीं इस मसले पर दिग्गज पाकिस्तानी (Pakistan) ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का रिएक्शन आया है।

पाकिस्तान सेफ है

स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में अफरीदी ने कहा, देखें जहां तक पाकिस्तान की सिक्योरिटी के हवाले से हैं, इंटरनेशनल टीम वहां पर खेल कर गई हैं। अभी भी इंटरनेशनल प्लेयर आए हैं, उन्होंने बहुत इंजॉय किया। धमकियां तो हमें भी इंडिया से आती थीं, लेकिन जब बोर्ड और सरकार के निर्णय हो गए तो इसका मतलब है टूर ऑन है। फिर हमें ये नहीं देखना चाहिए। इसका मतलब है कि जो हमें धमकिया मिल रही हैं, हम उनको मौका दे रहे हैं। वो चाहते ही यही हैं कि इनकी आपस में क्रिकेट ना हो, जो कि गलत है।

इंडिया में प्यार मिला

मैं ये समझता हूं, इस चीज को मैंने कई दफा कहा कि क्रिकेट मैंने दो मुल्कों में सबसे ज्यादा इंजॉय की है, एक ऑस्ट्रेलिया और एक इंडिया में। इंडिया में जो मुझे प्यार मिला है, उसकी मुझे उम्मीद नहीं थी। लेकिन इंडिया में हमारा दिल चाहता है खेलने को, वहां के लोग हमें खेलते देखना चाहते हैं। यहां पर भी कई सारे भारतीय दर्शक हैं। लोग आते हैं, ऑटोग्राफ लेते हैं, ये बेस्ट डिप्लोमेसी है। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं किसी भी खेल में यह बेस्ट डिप्लोमेसी है। मेरी फिर से ख्वाहिश है कि हम पड़ोसी हैं और हमारे आपस में संबंध होने चाहिए।

ये भी पढ़ें: IPL: PBKS की 14 तो CSK की 3 कप्तान संभाल चुके हैं कमान, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Exclusive: WTC Final और वनडे विश्वकप जीत सकता है भारत- Ravi Shastri

#BCCI #Shahid Afridi #PAKISTAN #Ramiz Raja #Jay Shah #PCB #Asia Cup 2023 #Legends League Cricket #ODI World Cup #Shahid Afridi interview #LLG
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe