Shahid Afridi ने किया Virat Kohli का स्वागत! Kohli की पाकिस्तान में खेलने पर दी प्रतिक्रिया

बहोत लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक तनाव ने भारत और पाकिस्तान को 2012-13 से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज की मेजबानी करने से रोक दिया है। इससे एक सवाल उठता है की क्या भारत पाकिस्तान में होने वाली ICC Champions Trophy 2025 के लिए यात्रा करेगा या नहीं ?

author-image
By Vanshikha
WhatsApp Image23 2024-05-20 at 13.17.36.jpeg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

बहोत लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक तनाव ने भारत और पाकिस्तान को 2012-13 से एक-दूसरे की धरती पर द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज की मेजबानी करने से रोक दिया है। इससे एक सवाल उठता है की क्या भारत पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए यात्रा करेगा या नहीं ?

इसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली(Virat Kohli) के पाकिस्तान दौरे को लेकर खुलकर सराहना की है। कराची में हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान, अफरीदी ने स्वीकार किया कि कोहली की यात्रा की इच्छा कोई आश्चर्य की बात नहीं थी, और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा।

शनिवार यानि (19 मई) को एक टेप बॉल कार्यक्रम में अफरीदी ने कहा की , "मुझे विराट से ऐसे बयान की उम्मीद ही थी।" "मैं विराट का स्वागत करता हूं, चाहे वो पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में आएं या भारतीय टीम के साथ।"

विराट कोहली ने कब जाहिर की पाकिस्तान जाने की इच्छा?
यह तब की खबर है साल 2022 में कोहली और पाकिस्तानी पर्वतारोही शेहरोज़ काशिफ़ के बीच एक वीडियो कॉल के बाद आई है। बातचीत से कोहली की पाकिस्तान का प्रत्यक्ष अनुभव लेने की लंबे समय से चली आ रही इच्छा का पता चला। कोहली ने वीडियो में जल्द ही इस चलन में शामिल होने की उम्मीद जताते हुए कहा, अब सभी ने दौरा करना शुरू कर दिया है। काशिफ ने आपने कैप्शन के मुताबिक, नेपाल में उनकी मुलाकात एक मिलनसार भारतीय अजनबी से हुई, जिसने उनकी उपलब्धियों के बारे में सुनकर मजाक में उन्हें कोहली से मिलाने की पेशकश की। उल्लेखनीय रूप से, अजनबी ने पीछा किया, जिससे पर्वतारोही और क्रिकेटर के बीच एक वीडियो कॉल हुई।


अब सवाल यह है कि क्या भारत पाकिस्तान की यात्रा करेगा? क्योंकि ऐसे अटकले लगाई जा रही है की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी।

 

READ MORE HERE:

IPL 2024:RCB की जीत पर क्या बोले VIJAY MALLYA?

RCB vs CSK मैच के हार के बाद धोनी ले सकते है संन्यास?

CSK से जीत के बाद क्या बोले RCB गेंदबाज़ YASH DAYAL

Points Table IPL 2024, Playoff Scenario: कब किसका किसका मैच?

#Virat Kohli #Shahid Afridi #icc champions trophy 2025
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe