IPL 2023 के 21वें मैच में 15 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंटस का मुक़ाबला पंजाब किंग्स के साथ हुआ। LSG Vs PBKS के बीच हुए इस मैच में अच्छा रोमांच देखने को मिला, जिसमें पंजाब किंग्स ने बाजी मार ली। लखनऊ ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया जवाब में पंजाब ने अंतिम ओवर में 161 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।पंजाब की इस जीत में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) और शाहरुख खान का बड़ा योगदान रहा।
सिकंदर रजा ने हाफ सेंचुरी लगाते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण विकेट भी लिया। दूसरी ओर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी अंत में आकर 10 गेंदों पर 23 रन की नाबाद पारी से गेम फिनिश किया। इसके अलावा उन्होंने शानदार फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए 3 लाजवाब कैच भी पकड़े।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद वायरल हुआ RCB के ड्रेसिंग रूम का वीडियो, ऐसे मना जश्न
दोनों ने लिया एक दूसरे का इंटरव्यू
How SRK inspired Shahrukh Khan's name 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
What does Sikandar Raza make of his maiden IPL fifty 🤔
Post-win chat with @PunjabKingsIPL's @shahrukh_35 & @SRazaB24 👍 - By @ameyatilak
Full Interview 🎥 🔽 #TATAIPL | #LSGvPBKShttps://t.co/8xVzYU4EUb pic.twitter.com/WuWV8CMqFF
ये भी पढ़ें: Arjun Tendulkar ने पिता सचिन के साथ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
इस बातचीत में दोनों अपने नाम के पीछे कि कहानी बताते हैं। मैन ऑफ द मैच चुने गए सिकंदर रजा ने बताया कि "उनका नाम उनके एक अंकल के नाम पर रखा गया था, जिनकी मृत्यु उनके जन्म से कुछ समय पहले हो गई थी।" वहीं शाहरुख बताते हैं कि "उनके जन्म के समय बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की धूम मच चुकी थी। उनकी बाजीगर फिल्म हिट हो चुकी थी। उनके नाम पर मेरा नाम रखा गया था।"
ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने जीता मुकाबला, लखनऊ को घर में 2 विकेट से हराया
आगे शाहरुख कहते हैं "चूंकि अपने परिवार का मैं पहला लड़का था, मुझसे पहले सिर्फ मेरी बहिनें ही हुई थी, इसलिए मेरी मां ने मेरा नाम SRK के नाम रखा।" इसके बाद सिकंदर राजा उनके 3 शानदार कैच लिए जाने के कारण उनकी फील्डिंग की तारीफ करते हैं। शाहरुख कहते हैं "ये आसान नहीं था, खासतौर पर निकोलस पूरन का कैच, मुझ पर बहुत दबाव था।"
फिर शाहरुख खान MOM सिकंदर की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए इस कठिन पिच पर उनकी हाफ सेंचुरी के बारे में पूछते हैं। सिकंदर अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए बताते हैं, "मेरे लिए ये मायने नहीं रखता कि बल्लेबाजी करते हुए मैं कितने रन बनाता हूं। मेरे लिए मायने ये रखता है कि मेरे बनाए रन टीम के कितने काम आते हैं। मेरे लिए हाफ सेंचुरी से ज्यादा टीम के जीत में काम आए 49 रन ज्यादा मायने रखते हैं।"