बांग्लादेश के स्टार ऑल राउंडर शकीब अल हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शकीब अल हसन के लिए ये मुकाबला यादगार बन गया है और उन्होंने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया हैं।
बांग्लादेश के शकीब अल हसन ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में विकेट चटका कर इतिहास रच दिया है। डैनियल विटोरी को पीछे छोड़ कर शकीब अल हसन अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बाएँ हाथ के स्पिनर बन गए है। इस मुकाबले में उन्होंने इतिहास रच दिया है।
Shakib Al Hasan ने रचा इतिहास
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। इस मुकाबले की दूसरी पारी में इस खबर के लिखे जाने तक शकीब अल हसन ने इ विकेट चटका दिया हैं। इसी कारण उन्होंने डैनियल विटोरी को भी पीछे छोड़ दिया हैं। उनके नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 707 विकेट है वही विटोरी के नाम 705 विकेट का रिकॉर्ड हैं।
शकीब अल हसन के करियर के बारे में बात की जाए तो 2006 में डेब्यू करने के बाद से वो लगातार बांग्लादेश टीम का एक अहम हिस्सा हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर में कुल 444 मुकाबले खेल लिए है जिसमे उनके नाम 707 विकेट हैं। उनकी औसात 28 की हैं।
कौन कौन है टॉप 5 में शामिल
इस लिस्ट में काफी बड़े बड़े स्पिनरों का नाम शामिल हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में इन गेंदबाजों ने अपना काफी बड़ा नाम कमाया है और अपने बेहतरीन गेंदबाज़ी से सभी को काफी ज्यादा परेशान भी किया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी टॉप पर शकीब अल हसन हैं। इस लिस्ट में टॉप 5 बाएँ हाथ के गेंदबाज़ कुछ इस प्रकार के हैं।
1. शकीब अल हसन – 707 विकेट (444 मुकाबले)
2. डैनियल विटोरी – 705 विकेट (442 मुकाबले)
3. रविन्द्र जडेजा - 568 विकेट (343 मुकाबले)
4. रंगा हेराथ – 525 विकेट (181 मुकाबले)
4. सनथ जयसूर्या 440 विकेट (586 मुकाबले)
READ MORE HERE :