पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर से बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का गुस्सा देखने को मिला। बता दें कि विवादों में रहने के लिए मशहूर शाकिब अल हसन इस बार पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से भिड़ गए और कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद उनके जैसे सीनियर खिलाड़ी से बिल्कुल नहीं की जा सकती है।
मोहम्मद रिजवान पर भड़के शाकिब अल हसन
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट के पांचवें दिन हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन का गुस्सा देखने को मिला जब उन्होंने हताशा में बल्लेबाजों के छोर की ओर गेंद फेंकी। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान को मैदान पर अपना आपा खोने के लिए जाना जाता है और अतीत में वह अपना गुस्सा मैदान पर या तो स्टंप्स को लात मारकर या मैदानी अंपायरों के साथ बहस करके निकाल चुके हैं।
ये घटना पाकिस्तान की दूसरी इनिंग और रावलपिंडी टेस्ट के पांचवें दिन देखने को मिली। पाकिस्तान अपने चार विकेट खो चुका था और अब उन पर हार का खतरा बढ़ने लगा था। ऐसे में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने समय खराब करना शुरू कर दिया। शाकिब बांग्लादेश के लिए 33वां ओवर करने आए थे और इसी बीच रिजवान ने दूसरी बॉल गिरने से पहले काफी समय लिया।
रिजवान बांग्लादेश की फील्डिंग देखते हुए विकेटकीपर लिटन दास से कुछ बात कर रहे थे। इस दौरान शाकिब बॉल डालने को तैयार हो गए। उन्होंने आखिरी समय में रिजवान को बल्लेबाजी के लिए तैयार नहीं पाया और वो काफी चिढ़ गए। शाकिब ने कुछ समय के लिए अपना आपा ही खो दिया और गुस्से में उन्होंने बैटर की तरफ बॉल दे मारी। हालांकि शाकिब ने रिजवान को नहीं मारा और बॉल विकेटकीपर की तरफ थ्रो की, लेकिन ये घटना देख पाकिस्तानी बल्लेबाज से लेकर अंपायर तक हैरान रह गए।
रिजवान इस व्यवहार से हैरान रह गए जबकि अंपायर रिचर्ड केटलबोरो भी खुश नहीं थे। अंपायर के साथ कुछ शब्दों का आदान-प्रदान करने के बाद, शाकिब ने माफी मांगते हुए इशारा किया, जबकि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने केटलबोरो के साथ बातचीत की।
इस घटना के बाद शाकिब से मैदानी अंपायर ने उनकी हरकत के लिए काफी बात भी की। शाकिब भी चुपचाप अंपायर की बात सुनते दिखे। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने पहली इनिंग में 171 रन की पारी खेली थी जिसके दम पर टीम ने 448 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 565 रन ठोके।
शाकिब की शानदार गेंदबाजी
बताते चलें कि शाकिब अल हसन ने इस मैच में बल्ले से कोई कमाल नहीं किया है लेकिन गेंद से बेहद शानदार रहे हैं। पहली पारी में सिर्फ 15 रन बनाने वाले शाकिब ने पाकिस्तान की पहली पारी में 1 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में वे ज्यादा प्रभावी नजर आए और ये रिपोर्ट लिखे जाने तक वे 3 विकेट ले चुके हैं।
READ MORE HERE: