पाकिस्तान में मैच खेलते हुए Shakib Al Hasan पर कानूनी मुकद्दमा हुआ दर्ज!

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी शकीब अल हसन के खिलाफ ढाका में एक मर्डर केस में एफआईआर दर्ज हुई है। इसके पीछे पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का भी नाम सामने आया है। (cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
shakib

Shakib Al Hasan

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

बांग्लादेश के स्टार ऑल राउंडर शकीब अल हसन अभी रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेल रहे है। इसी बीच शकीब अल हसन को एक बुरी खबर मिली है जहाँ इस खिलाड़ी के उपर मर्डर का आरोप लगा है और उनके खिलाफ एक केस दर्ज कराया गया है। बांग्लादेश में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

शकीब अल हसन के ऊपर बांग्लादेश के ढाका में एक कपड़े के दूकान पर काम करने वाले शख्स की ह्त्या का आरोप लगा है। हालाँकि केस सिर्फ शकीब अल हसन के खिलाफ ही दर्ज नही कराया गया है बल्कि करीब 156 लोगो के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का भी नाम है।

Shakib Al Hassan की परेशानी बढ़ी:

शकीब अल हसन के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। बांग्लादेश के ढाका के मेट्रोपोलिटन थाणे में केस दर्ज कराया गया है। इस केस को दर्ज कराने वाले इंसान का नाम रफिफुल इस्लाम है जिन्होंने बांग्लादेश में हुए प्रोटेस्ट में अपने बेटे की ह्त्या आरोप का इल्जाम लगाया है।

शकीब अल हसन बांग्लादेश के अवानी लीग के नेता है जोकि शेख हसीना की ही पार्टी है। बांग्लादेश में दंगे के बाद शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है और इसी कारण अभी बांग्लादेश के सरकार भी बदल गई है। इसी कारण ऐसा लग रहा है कि शकीब अल हसन के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

मशरफे मुर्तजा का जला दिया था घर

बंगलदेश के पूर्व खिलाडी मशरफे मुर्तजा भी अवानी लीग पार्टी का हिस्सा थे और इसी कारण शेख हसीना के देश छोड़ कर भाग जाने के बाद भीड़ ने मशरफे के घर को आग लगा दिया था। वही अब शकीब अल हसन के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है और ये देखने वाली बात होगी कि शकीब अल हसन बांग्लादेश लौटते है या वो अमेरिका जाते है। आपकी जानकारी के लिए बता  दे कि शकीब का परिवार अमेरिका ही रहता है।

 

 

READ MORE HERE: 

Cristiano Ronaldo की पत्नी के आगे अंग्रेजी फिल्मों की हीरोइनें भी फैल, देखें हॉट एंड सेक्सी तस्वीरें और वीडियो

 

'प्राइवेट पार्ट पर मारो', Yuzvendra Chahal ने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर दी तीखी प्रतिक्रिया!

 

Rohit Sharma ने जय शाह, अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ को लेकर खोल दिया आंतरिक भेद!

 

Mohammed Shami खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, इस सीरीज के साथ करेंगे भारतीय टीम में वापसी!
#shakib al hasan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe