केकेआर को लगा बड़ा झटका, पूरे सीजन से बाहर हुए Shakib Al Hasan

आईपीएल-16 की शुरुआत अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए काफी खराब रही है। ऑलराउंडर Shakib Al Hasan ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है।

New Update
क

Shakib Al Hasan, Image Credit: Twitter

आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए काफी खराब रही है। पहले टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ सीजन के ओपनिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा और अब फ्रेंचाइजी के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, दिग्गज बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है।

शाकिब ने औपचारिक रूप से कोलकाता फ्रेंचाइजी को इस सीजन में अपनी अनुपलब्धता की जानकारी दे दी है। माना जा रहा है कि स्टार ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल कमिटमेंट और व्यक्तिगत मुद्दों के चलते आईपीएल-16 से अपना नाम वापस लिया है। मिनी ऑक्शन के दौरान शाकिब को केकेआर ने उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

ये भी पढ़ें- Moeen Ali के जाल में फंसे राहुल के सुपर जॉयंट्स, CSK ने 12 रन से जीता मैच

nk

बांग्लादेश से ही लिया फैसला

शाकिब अभी तक केकेआर की टीम से नहीं जुड़े थे। उन्होंने बांग्लादेश से ही टीम फ्रेंचाइजी से बात की और अपना फैसला बताया। बता दें कि आईपीएल के नियमों के मुताबिक कोई भी फ्रेंचाइजी बीच सीजन में किसी को रिलीज नहीं कर सकती, इसीलिए शाकिब ने टीम से बाहर होने का फैसला किया। केकेआर ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया। शाकिब के अलावा बांग्लादेश के लिटन दास भी अभी तक केकेआर से नहीं जुड़े हैं। फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि वह इस हफ्ते के अंत तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने लिटन दास और शाकिब को रिलीज करने से इनकार कर दिया था। BCB के अनुसार, दोनों खिलाड़ी मीरपुर में आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

लिटन दास को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था।

ये भी पढ़ें- गुजरात को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हुए Kane Williamson

ये भी पढ़ें- छक्का लगाकर MS Dhoni ने पूरे किए 5 हजार रन, तोड़ डाला रोहित-विराट का महा रिकॉर्ड

Latest Stories