Shakib Al Hasan: बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) एक मुसीबत में पड़ चुके हैं। कानूनी विवाद के चलते एक अदालत में उनकी संपत्ति जप्त कर ली है। ढाका में एक मजिस्ट्रेट ने सोमवार को है आदेश दे दिया है। आईए जानते हैं क्या है पूरी बात।
यह है पूरा मामला
शाकिब (Shakib Al Hasan) कभी अवामी लीग पार्टी के लिए संसद सदस्य के रूप में कार्य करते थे। शेख हसीना की पार्टी से साकिब के करीबी संबंधों के कारण उन्हें सार्वजनिक गुस्से का सामना करना पड़ा। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पिछले साल छात्रों के नेतृत्व वाले विद्रोह में सत्ता से बेदखल हो गई है।
अब लोगों ने शाकिब पर प्रदर्शनकारियों पर घातक पुलिस कार्रवाई से जुड़े दर्जनों हत्या के मामलों में शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि उन मामलों से शाकिब को शाकिब को निजात मिल चुकी है लेकिन अभी उन पर धोखाधड़ी के आरोप है। अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने 3 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक के चेक बाउंस किए हैं।
Shakib Al Hasan का क्रिकेट सफर
शाकिब बाएं हाथ के ऑलराउंडर है। उन्होंने हाल ही में कनाडा में घरेलू t20 क्रिकेट लीग में खेला था। हालांकि सरकार बदलने के बाद से वें बांग्लादेश नहीं लौटे। उन्होंने 71 टेस्ट 247 वनडे और 129 t20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने अब तक 712 विकेट लिया है।
READ MORE HERE :
क्या आईपीएल 2025 से बाहर हुए ईशान किशन? चोट ने युवा क्रिकेटर के सपनों पर फ़ेरा पानी!
चेन्नई के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा की उन्हीं की टीम ने की बेइज्जती, पब्लिक कर रही MI से सवाल?
12 ओवर में स्कोर था 101, फिर आशुतोष-विपराज ने पलट दी पूरी बाजी; दिल्ली की 1 विकेट से रोमांचक जीत