Shakib Al Hasan suspended from bowling in International Cricket: बांग्लादेश के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बड़ी कार्रवाई की है। शाकिब के खिलाफ ICC ने एक्शन लेते हुए उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से मना कर दिया है। अब वे किसी भी प्रकार के क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए दिखाई नहीं दे सकते हैं।
बता दें कि शाकिब अब अपने करियर के अंतिम दौर में हैं और अब उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। वे क्रिकेट जगत के सबसे महान ऑलराउंडर में से एक हैं लेकिन अब उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उनकी गेंदबाजी के खिलाफ बैन लगाया था और वे इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजिय किए गए किसी भी टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर सकते थे।
ICC ने Shakib Al Hasan पर लगाया प्रतिबन्ध
दरअसल, ICC ने शाकिब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन कर दिया है। अब वे किसी भी प्रकार के क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। बता दें कि ICC का कहना है कि हसन का गेंदबाजी एक्शन अवैध है और इसी वजह से उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। हालाँकि, उन्हें अपने एक्शन पर काम करना होगा और फिर से ICC को टेस्ट देना होगा।
ऐसे में जब अंतरष्ट्रीय क्रिकेट परिषद उन्हें जब हरी झंडी देता है, तो वे गेंदबाजी करने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। इससे पहले उनके खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट बॉर्ड ने ये एक्शन लिया था और उनके बॉलिंग एक्शन को अवैध बताया था। इसी वजह से उनके ऊपर प्रतिबंध लगा दिया था। अब ICC ने भी इस फैसले को बरकरार रखा है और उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया है।
शाकिब ने गेंद से भी किया है कमाल का प्रदर्शन
अगर शाकिब की गेंदबाजी की बात करें तो वे बंगलदेश के लिए गेंद के साथ भी बड़े मैच विनर रहे हैं। इस खिलाड़ी ने 71 टेस्ट मैचों में 246 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 247 वनडे मैचों में 317 विकेट, जबकि 129 टी-20 मैच में उनके नाम पर 149 विकेट दर्ज हैं।
READ MORE HERE :
Travis Head Hundred: भारतीय टीम के फिर से सिरदर्द बना हेड, शतक लगाकर गाबा में दिखाया जलवा
Mohammed Siraj Injury Upload: मैच के दौरान चोटिल हुए सिराज, गंभीर चोट की आशंका?