इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स

Shan Masood Captaincy: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की। पहले टेस्ट के अंतिम दिन एक पारी और 47 रन से जीत दर्ज की। इसके बाद शान मसूद की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे हैं। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Shan Masood Captaincy Pakistan suffered a shameful defeat from England

Shan Masood Captaincy Pakistan suffered a shameful defeat from England

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shan Masood Captaincy: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की। पहले टेस्ट के अंतिम दिन एक पारी और 47 रन से जीत दर्ज की। जो हाल के इतिहास में उनके सबसे प्रभावशाली प्रदर्शनों में से एक है। पाकिस्तान ने 5वें दिन 152-6 से अपनी दूसरी पारी शुरू की, लेकिन सलमान अली आगा (63) और आमिर जमाल (55*) के बावजूद भी टीम 220 रन पर ढेर हो गई। इस तरह पाकिस्तान टेस्ट इतिहास में पहली टीम बन गई, जिसने अपनी पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बाद पारी से हार का सामना किया। इसके बाद शान मसूद की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

Shan Masood Captaincy

ऐसा लगता है कि इस करारी हार का शान मसूद (Shan Masood) के कप्तानी करियर पर बुरा असर पड़ने वाला है, जो पिछले साल दिसंबर 2024 में ही शुरू हुआ था। पाकिस्तान के समा टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद मसूद को टीम के कप्तान पद से हटा दिया जाएगा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मसूद की जगह लेने के लिए तीन खिलाड़ियों को चुना गया है: सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा।

जब से शान मसूद (Shan Masood) ने लंबे प्रारूप में पाकिस्तान के कप्तान के रूप में कार्यभार संभाला है, तब से टीम को अपने सभी 06 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले महीने टीम के लिए एक अभूतपूर्व गिरावट तब आई, जब पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-2 से क्लीन-स्वीप हार का सामना करना पड़ा- पहली बार उन्होंने टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पाकिस्तान अपनी ही करतूत से फंस गया। क्योंकि मुल्तान में सपाट सतह ने उलटा असर डाला।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की कप्तानी को लेकर चल रही खींचतान का ताजा मामला बाबर आजम के व्हाइट-बॉल कप्तान के पद से हटने के कुछ दिनों बाद सामने आया है। बाबर का रिकॉर्ड भी संतोषजनक नहीं रहा। कप्तान के रूप में उनके दूसरे कार्यकाल में, पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में मेजबान यूएसए और कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत से हारकर ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा। बाबर का खुद का फॉर्म काफी आलोचना का विषय रहा है। बल्लेबाज इस साल टेस्ट में अभी तक पचास रन का आंकड़ा नहीं छू पाया है और जून में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उसने केवल एक अर्धशतक बनाया था।

 

 

READ MORE HERE :

पाकिस्तान में पहला शतक लगाकर Joe Root ने गावस्कर और लारा को भी पछाड़ा, लिस्ट में सचिन सबसे आगे

Joe Root ने रचा इतिहास, कुक को पछाड़कर बतौर इंग्लिश प्लेयर किया ये करनामा! लिस्ट में सचिन का नाम सबसे ऊपर

Rohit Sharma ने जीता तमाम भारतीयों का दिल, बीजी सड़क पड़ कार रोक कर, इस क्यूट लड़की को किया बर्थडे विश

International Masters League All Updates: सचिन तेंदुलकर करेंगे भारत की कप्तानी, कब और कहाँ देखें मैच? जानिए लीग से जुड़ी पूरी डीटैल

Latest Stories