Shane Watson Prediction CSK vs RCB Match 2025: IPL 2025 में 28 मार्च का दिन बेहद खास होगा, जब लीग की 2 सबसे लोकप्रिय टीम और दुनिया के 2 सबसे लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। इन दो टीमों के नाम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हैं। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें विराट कोहली और एमएस धोनी (Virat Kohli vs MS Dhoni) की टक्कर भी देखने लायक होगी।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। उन्हें समझ है कि दोनों टीमों के भीतर माहौल कैसा रहता है। अब उन्होंने CSK vs RCB मैच को लेकर जो भविष्यवाणी की है, उसे सुनकर शायद आप चौंक जाएंगे।

CSK vs RCB मैच पर दिग्गज की भविष्यवाणी

जियोहॉटस्टार को दिए एक इंटरव्यू में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच (CSK vs RCB) पर चर्चा करते हुए शेन वॉटसन ने कहा, "चेपॉक में जाकर बढ़िया प्रदर्शन करना RCB के लिए बहुत बड़ा चैलेंज होगा। खासतौर पर तब जब CSK के गेंदबाजी लाइन-अप में एक से बढ़कर एक बॉलर मौजूद है।"

आपको बता दें कि चेपॉक मैदान की पिच आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए बहुत मददगार रही है। यहां खेले गए IPL 2025 के पहले मैच में भी स्पिनरों का बॉलबाला रहा था, जहां चेन्नई के लिए नूर अहमद ने 4 विकेट चटकाए थे। CSK के पास नूर अहमद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी है, जो अच्छे से अच्छी बैटिंग लाइन-अप की खटिया खड़ी कर सकती है।

चेपॉक में CSK की तूती बोलेगी?

शेन वॉटसन का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स की स्पिनरों की तिकड़ी से बच पाना आरसीबी के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। वॉटसन ने कहा, "देखिए चेन्नई के तीनों स्पिनरों ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में कितनी दमदार गेंदबाजी की। ये तीनों गेंदबाज चेन्नई के मैदान पर एक बार फिर घातक सिद्ध हो सकते हैं।" आपको बता दें कि चेपॉक स्टेडियम में साल 2010 के बाद RCB कभी चेन्नई सुपर किंग्स को हरा नहीं पाई है।

CSK vs RCB: बेंगलुरु को करना होगा बड़ा बदलाव

शेन वॉटसन का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन अटैक का तोड़ निकालने के लिए RCB को अपने प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन में बदलाव करना होगा। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के स्क्वाड में मेन स्पिन गेंदबाज की कमी CSK के खिलाफ उसे बहुत भारी पड़ सकती है। वॉटसन ने कहा कि ऐसे में क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा को अपनी जिम्मेदारी को ढंग से निभाना होगा।

Read More Here:

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर 30 मार्च को होगा फैसला, रोहित-विराट होंगे डिमोट? नए लोगों की चमकेगी किस्मत?

हेड-अभिषेक और ईशान किशन की खैर नहीं, आज खेलेगा LSG का खूंखार गेंदबाज; हैदराबाद की लगेगी लंका