Shardul Thakur Innings in Mumbai vs Meghalaya Ranji Trophy: शार्दुल ठाकुर भले ही फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हों, लेकिन रणजी ट्रॉफी में उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी है। उनकी बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लगता है जैसे वे एक विशेषज्ञ बल्लेबाज हों। इससे पहले, जब मुंबई का सामना जम्मू-कश्मीर से हुआ था, तब शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने पहली पारी में अर्धशतक और फिर शतक जमाया था। अब, मेघालय के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुकाबले में, उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की है।
Shardul Thakur Innings in Mumbai vs Meghalaya Ranji Trophy
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को उस समय बड़ा झटका लगा, जब आईपीएल नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर दांव नहीं लगाया। हालांकि, इसके बाद जब वे रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए खेलने उतरे, तो शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में शार्दुल ने पहली पारी में 51 और दूसरी पारी में 119 रन बनाए। उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका।
दरअसल मेघालय के खिलाफ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। अर्धशतक के बाद भी उनकी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही, लेकिन शतक के करीब पहुंचने से पहले ही वे आउट हो गए। हालांकि, इससे पहले उन्होंने महज 42 गेंदों में 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जड़कर अपना ताकतवर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2023 में खेला था, और तब से अब तक काफी समय बीत चुका है, लेकिन उनकी टीम में वापसी नहीं हो पाई है। यही हाल वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी देखने को मिला। बीच में वे चोटिल जरूर हुए थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट हैं। इसके बावजूद, न तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया और न ही चैंपियंस ट्रॉफी के संभावित खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल हो पाया।