Shardul Thakur LSG Squad IPL 2025: IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में बड़ा बदलाव देखा गया है। यहां बात हो रही है तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की, जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। ठाकुर पिछला सीजन CSK के लिए खेले थे, लेकिन इस बार उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। अब हैरान कर देने वाली बात है कि ठाकुर को LSG के ट्रेनिंग कैम्प में बॉलिंग का अभ्यास करते देखा गया है।

अनसोल्ड Shardul Thakur, IPL 2025 में इस टीम के लिए खेलेंगे?

Shardul Thakur को लखनऊ सुपर जायंट्स के कैम्प में अभ्यास करता देख फैंस कयास लगाने लगे हैं कि उन्हें किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर आया जा सकता है। आपको बता दें कि ठाकुर के LSG के लिए खेलने की अटकलें तब शुरू हुई थीं जब उन्हें लखनऊ के खिलाड़ियों के साथ होली मनाते देखा गया था। वो ऋषभ पंत के साथ भी होली के रंगों में रंगे हुए नजर आए थे।

इस बीच कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं, जहां ट्रेनिंग कैम्प में Shardul Thakur को पूरे LSG के गेट-अप में देखा जा रहा है। इससे उन संभावनाओं को तूल मिल रहा है कि ठाकुर आगामी सीजन में लखनऊ के लिए खेल सकते हैं। हालांकि ठाकुर या LSG फ्रैंचाइजी ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। संभव है कि Shardul Thakur केवल एक नेट गेंदबाज हों या फिर किसी के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी आ सकते हैं।

IPL 2025 से पहले LSG ने खेला बड़ा खेल

अभी आईपीएल 2025 शुरू भी नहीं हुआ है कि LSG फ्रैंचाइजी पर आरोप लगने शुरू हो गए हैं। टीम के स्टार गेंदबाज मयंक यादव अभी चोटिल हैं और टूर्नामेंट का पहला हाफ मिस कर सकते हैं, वहीं आवेश खान और मोहसिन खान को भी अभी NCA से क्लीन चिट नहीं मिली है।

इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई कि LSG मैनेजमेंट ने NCA से संपर्क साधकर यह कहा था कि मयंक यादव को पूरे सीजन के लिए अनफिट घोषित कर दिया जाए, जिससे वो उनके रिप्लेसमेंट के रूप में किसी अन्य खिलाड़ी को ला सकें। फिलहाल आकाशदीप और शमार जोसेफ ही LSG के ऐसे 2 तेज गेंदबाज हैं, जो पूरी तरह फिट हैं।

Read More Here:

टीम इंडिया का शादीशुदा लेग स्पिनर करता था मैसेज, 6-7 महीनों तक चला सिलसिला; इन्फ्लुएंसर ने ठोका बड़ा दावा

ऋषभ पंत की सिंगिंग के दीवाने हुए जहीर खान, पाकिस्तानी गाना गाने का वीडियो हुआ वायरल