गुरुवार के ईडन गार्डन के मैदान पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के नाम का तूफान आया। लॉर्ड शार्दुल के नाम से मशहूर केकेआर के शार्दुल ठाकुर ने आरसीबी के खिलाफ अपने बल्ले से खूब गर्दा उड़ाया। नंबर-7 पर बैटिंग के लिए आए ठाकुर ने सिर्फ 29 गेंदों पर 68 रन की विस्फोटक पारी खेली। लगभग 235 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए।
शार्दुल ने मात्र 20 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला पचाया लगाया। इस सीजन अब तक का ये सबसे तेज अर्धशतक भी है। शार्दुल ठाकुर की ये आतिशी पारी देखने के बाद पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी अपने आप को रोक नहीं पाए और ट्वीट कर लिखा, 'लॉर्ड शार्दुल... लॉर्ड रिंकू... जबरदस्त क्लीन हिटिंग...'
शार्दुल और रिंकू सिंह ने बिखरती नाइट राइडर्स की पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 103 रन जोड़े। रिंकू अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 33 गेंदों पर 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Lord Shardul .. Lord Rinku ..
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 6, 2023
Zabardast clean hitting #RcbvKKR
ये भी पढ़ें- Shardul Thakur की तूफानी पारी के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
सामने आया ठाकुर का रिएक्शन
KKR की जीत के बाद शार्दुल ठाकुर और ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक दूसरे का इंटरव्यू लिया। बातचीत के दौरान अफगानी खिलाड़ी गुरबाज ने ठाकुर से पूछा कि आपके लिए लीजेंड वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया है, इस पर आपका क्या रिएक्शन है...
"पाजी, आप से ही तो सीखे हैं! आप तो गुरु हो क्लीन हिटिंग के। आपसे अच्छा कौन मारता है तेज गेंदबाज को। हम भी देख के ही सीखे हैं।" तेज गेंदबाजों के खिलाफ ऐसी क्लीन हिटिंग और किसने की? आपको खेलते हुए देखकर हमने यह सीखा है।"
Of sparkling knocks, a special @virendersehwag tweet & relishing @iamsrk's presence 😎 🌟
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2023
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦 this interview special with @imShard & @RGurbaz_21 from Eden Gardens 👌 👌 - By @28anand
Full Interview 🎥 🔽 #TATAIPL | #KKRvRCB | @KKRidershttps://t.co/8bXwtvbTXB pic.twitter.com/xm7wmcWOZT
मैनेजमेंट को दिया क्रेडिट
जब शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी के लिए उतरे उस समय केकेआर पर ऑल-आउट होने का खतरा मंडरा रहा था। हालांकि, मैच के बाद ऑलराउंडर ने बताया कि कैसे उन्होंने दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया। शार्दुल ने टीम मैनेजमेंट तो इसका श्रेय दिया। उन्होंने कहा,
''मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे हो गया। मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी था जब हम संघर्ष कर रहे थे लेकिन आपकी इच्छा आपसे बेहतर प्रदर्शन करा सकती है। हमारे पास इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की स्किल होनी चाहिए। नेट्स हम कोचिंग स्टाफ के साथ हिटिंग का काफी अभ्यास करते हैं और जब पिच के बारे में आपको पता हो तो बल्लेबाजी आसान हो जाती है।''
ये भी पढ़ें: Shardul Thakur: RCB के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे लॉर्ड, बना दिया यह रिकॉर्ड
81 रन से जीता मैच
कोलकाता ने आरसीबी को जीत के लिए 205 रन का बड़ा टारगेट दिया था, जिसके जवाब में बैंगलोर की टीम पूरे 20 ओवर तक न खेल सकी और मात्र 123 पर ढेर हो गई। बल्ले से चमकने के बाद शार्दुल ने एक विकेट भी चटकाया। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती को 4 और सुयश शर्मा को 3 विकेट मिले।
ये भी पढ़ें: KKR vs RCB: होम ग्राउंड पर छाए स्पिनर्स, कोलकाता ने आरसीबी को 81 रन से हराया
ये भी पढ़ें: RCB फैंस के लिए बुरी खबर, IPL 2023 से बाहर हुए Reece Topley