लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए Shardul Thakur ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं और उनके प्रदर्शन के कारण ही लखनऊ सुपर जायंट्स काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इस सीजन खेले हुए अभी तक 6 मुकाबले में उन्होंने 4 मुकाबले जीतें हैं।

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले के बाद Shardul Thakur ने कमेंटेटर्स को आड़े हाथ लिया है जहाँ उन्होंने उनके स्टेटमेंट से निराशा जताई है क्योंकि वें स्टूडियो में बैठ कर गेंदबाज़ी की आलोचना करते हैं। उनका बयान अभी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं।

Shardul Thakur ने कमेंटेटर्स को सुनाया

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पहली पारी के बाद उन्होंने कहा “कई बार कमेंटेटर्स गेंदबाजों पर काफी सख्त हो जाते हैं। आपको समझना होगा कि क्रिकेट अब 200 या उससे अधिक के फैशन की तरफ बढ़ चुका है। कमेंटेटर्स से तो आलोचना हमेशा मिलती रहती है। ये काफी आसान काम है स्टूडियो में बैठकर गेंदबाजी अटैक के खिलाफ बोलते रहना. लेकिन उनको मैदान की रियल पिक्चर का अंदाजा नहीं होता. उन्हीं नहीं पता कि क्या चल रहा है।”

लखनऊ सुपर जायंट्स ने की थी शानदार वापसी:

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने काफी अच्छी शरूआत की थी जहाँ उन्होंने पहले 12 ओवर में बिना विकेट गवाए 120 रन बना दिए थे। इसके बाद लखनऊ ने शानदार वापसी की और गुजरात की तेम को 20 ओवर में मात्र 180 रन पर रोक दिया था। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 और दिग्वेश राठी एवं आवेश खान ने 1-1 विकेट चटकाया था।

Shardul Thakur dismissed Ajinkya Rahane off a full toss, Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, IPL 2025, Kolkata, April 8, 2025

शार्दुल ठाकुर की शानदार वापसी:

इस सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन में Shardul Thakur को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था जहाँ वें अनसोल्ड गए थे। हालाँकि मोहसिन खान के चोटिल होने के कारण उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में मौका मिला और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथो से लपका हैं। उन्होंने अभी तक 6 मुकाबले में 11 विकेट चटकाए हैं।

Read more:

शतक बनाकर अभिषेक शर्मा ने दिखाई रहस्यमय पर्ची, जानिए क्रिकेटर ने क्यों दिखाया ये सफ़ेद कागज़?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।