SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने ऐसा रुतबा कायम कर लिया है कि इस टीम का नाम सुनते ही विरोधी टीमें शायद थर-थर कांपने लगती होंगी। 27 मार्च को SRH का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ, जिसमें हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 190 रन बनाए। हैदराबाद ऐसी टीम है जो 200 से कम स्कोर से मानती नहीं है, लेकिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की घातक गेंदबाजी के आगे SRH के बैटिंग लाइन-अप का जैसे दम निकल गया।
SRH vs LSG: Shardul Thakur ने झटके 4 विकेट
शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 34 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्होंने पहले अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को आउट करके SRH को 2 शुरुआती झटके दिए। उसके बाद उन्होंने अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी को भी आउट किया। ठाकुर विकेटों के मामले में तो LSG के सबसे सफल गेंदबाज रहे, साथ ही उनका इकॉनमी रेट भी सिर्फ 8.50 का रहा।
SRH vs LSG: नीलामी में किसी ने एक पैसा नहीं किया खर्च
ये वही Shardul Thakur हैं, जिनपर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने बोली तक नहीं लगाई थी। सभी 10 टीमों में से कोई भी उनपर एक पैसा तक खर्च करने को तैयार नहीं हुआ था। इस बीच आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से पहले खबर सामने आई कि लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार गेंदबाज मोहसिन खान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर LSG ने ठाकुर को अपनी टीम से जोड़ा था।
Shardul Thakur का शानदार IPL करियर
शार्दुल ठाकुर ने अभी तक अपने 99 मैचों के IPL करियर में 102 विकेट लिए हैं, इसके साथ ही वो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। अभी तक उन्होंने आपीएल में बैटिंग करते हुए सिर्फ 307 ही रन बनाए हैं, लेकिन उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रन है और एक फिफ्टी भी लगा चुके हैं। ठाकुर को 2022 के बाद कभी IPL में सीजन के पूरे मैच खेलने नसीब नहीं हुए हैं।
Read More Here:
SRH vs LSG: पिछले मैच में शतक, अगले में गोल्डन डक; ईशान किशन की लखनऊ के सामने निकली हवा