Shikhar Dhawan: पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस प्रयास में लगा हुआ है कि क्रिकेट को दुनिया के सभी देशों में पहचान मिले। इसी कड़ी में हाल ही में कई नई टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट में उभरती हुई नजर रही हैं। ऐसे में नेपाल भी इसी कड़ी में शामिल है और उन्होंने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

नेपाल की टीम पिछले कुछ समय से काफी चर्चा का विषय रही है। इसके अलावा वहाँ के प्रशंसक भी क्रिकेट को बहुत अधिक पसंद करते हैं और ऐसा कई बार हमें देखने को भी मिला है। अब इस देश ने अपनी टी-20 लीग शुरू की है और इसका पहला सीजन खेला जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन भी पहुंचे हैं।

नेपाल में Shikhar Dhawan का दिखा जबरदस्त क्रेज

दरअसल, नेपाल प्रीमियर लीग की शुरुआत 30 नवंबर से हुई है और इसका ये पहला सीजन खेला जा रहा है। पहले सीजन में ही नेपाल के फैंस के अंदर इस लीग को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस लीग में खेलने के लिए धवन भी पहुँचे हैं और फैंस उन्हें भी खूब पसंद कर रहे हैं।

शिखर धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धवन मैदान में दिखाई दे रहे हैं और फैंस उनको देखकर बहुत खुश हैं। धवन के लिए प्रशंसक के लिए नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

इससे पहले जब धवन इस लीग में हिस्सा लेने के लिए नेपाल में काठमांडू एयरपोर्ट पर पहुँचे थे, तो उस समय भी उनका जोरदार स्वागत किया गया था। धवन को देखने के लिए फैंस की भीड़ इक्कट्ठा हुई थी और उनका जबरदस्त अंदाज में स्वागत किया गया था। बता दें कि धवन इस लीग में करनाली याक्स टीम का हिस्सा हैं और उसके लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।

READ MORE HERE

India vs Prime Minister 11: के खिलाफ अभ्यास मैच में बारिश ने डाला खलल, मुकाबला शुरू होने में हुई देरी

England Cricket Board ने अपने खिलाड़ियों पर PSL सहित अन्य लीग में खेलने से लगाया प्रतिबंध, सिर्फ IPL में खेलते हुए आएंगें नजर

'वो बुमराह से बेहतर हैं...' भारत के पूर्व बल्लेबाज ने Arshdeep Singh को बताया जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज

India vs Prime Minister 11: बारिश की वजह से नहीं हो सका पहले दिन का मुकाबला, दूसरे दिन 50 ओवर का होगा मैच

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।