Shikhar Dhawan Intervenes In Fight: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 को लेकर चर्चाएं तेज हैं। 22 मार्च से शुरू हुए टूर्नामेंट का फैंस खूब लुत्फ उठा रहे हैं। इस बार के सीजन में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि धवन दूसरे कारण को लेकर चर्चा का विषय बन गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें धवन, आसिम रियाज और रजत दलाल की लड़ाई खत्म कराते हुए दिखे। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
लड़ाई के बीच में आए Shikhar Dhawan
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आसिम रियाज और रजत दलाल आपस में भिड़ते हुए दिख रहे हैं। यह किसी प्रेस कॉन्फेंस का मंच लग रहा है। इस दौरान टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी नजर आईं।
दोनों को लड़ता हुआ देखकर धवन ने बीच में आकर दोनों को अलग करने का फैसला किया। धवन इसमें कामयाब भी रहे। उन्होंने दोनों को अलग करवाया और गुस्से को ठंडा किया। अब सवाल यह उठ रहा है कि यह वीडियो कहां का है और दोनों के बीच लड़ाई क्यों हुई?
दोनों के बीच कहां और क्यों हुई लड़ाई?
यह लड़ाई कितनी सच है, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि एक OTT प्लेटफॉर्म पर एक नया फिटनेस रिएलिटी शुरू हो रहा है। इस शो में कुल 4 टीमें होंगी। रजत दलाल और आसिम रियाज दो टीमों के मेंटॉर होंगे। वहीं शिखर धवन की बात की जाए तो वह शो में सुपरस्टार की भूमिका अदा करेंगे। वहीं लड़ाई एक प्रमोशनल स्टंट भी हो सकता है। हालांकि लड़ाई के बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।
Kalesh b/w #RajatDalal and #AsimRiaz at a press conference pic.twitter.com/AKFh1jness
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 29, 2025
संन्यास ले चुके हैं Shikhar Dhawan
गौरतलब है कि शिखर धवन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के अलविदा बोल चुके हैं। वह लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। पिछले सीजन धवन आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे।
Read more:
बेटी के जन्म के बाद दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े केएल राहुल, इस दिन खेलेंगे IPL 2025 में अपना पहला मैच
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।