IPL 2023 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस पंजाब किंग्स को हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 6 विकेट से हराया। मोहाली में खेले गए इस मैच में मुबंई के सामने जीत के लिए 215 रन का विशाल टारगेट था, जिसे टीम ने 19वें ओवर में केवल 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंजाब की हार के बाद टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का रिएक्शन सामने आया है। गब्बर के अनुसार, गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- मुंबई की जीत में चमके Surya, ईशान ने भी खेली धमाकेदार पारी; पंजाब की 5वीं हार
गेंदबाजों ने हरा दिया
मुंबई के हाथों मिली हार के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में Shikhar Dhawan ने कहा कि,
''हमने अच्छी शुरूआत की थी और सोचा कि ये अच्छा टोटल है लेकिन दुर्भाग्य से हम इसे डिफेंड नहीं कर पाए। ऋषि धवन ने निश्चित तौर पर अच्छी गेंदबाजी की लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी और गेंदबाज का उतना अच्छा साथ नहीं मिला। हमने ऑफ स्टंप के बाहर ज्यादातर गेंदें डाली और अगर पावरप्ले में हम गेंद को थोड़ा अंदर रखते तो ज्यादा अच्छा होता। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और इशान किशन गेम को हमसे दूर लेकर गए।''
उन्होंने आगे कहा,
''हमें टाइट लाइन पर गेंदबाजी करनी चाहिए थी। हमें लगा कि पेस में बदलाव करने से फायदा होगा और नाथन एलिस ने ये काम अच्छी तरह से किया लेकिन अन्य गेंदबाज उतनी अच्छी बॉलिंग नहीं कर पाए। ओस भी गिर रही थी और इसी वजह से विकेट अच्छा हो गया।''
अर्शदीप की हुई पिटाई
पंजाब की ओर से युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की मुंबई के बल्लेबाजों ने खूब कुटाई की। अर्शदीप ने 3.5 ओवर में कुल 66 रन खर्च दिए और केवल 1 विकेट लेने में सफल रहे। उनके अलावा स्पिनर राहुल चाहर ने भी 4 ओवर में बिना किसी सफलता के 30 रन दे दिए। हरप्रीत बरार के 2 ओवरों में भी 21 रन देखने को मिले। वहीं सैम करने के 3 ओवर में 41 रन आए।
मुंबई की जीत में ईशान किशन ने 41 गेंदों पर 75 रन की पारी खेवी, जबकि फॉर्म में वापसी कर चुके सूर्यकुमार यादव के बल्ले से मात्र 33 गेंदों पर 66 रन देखने को मिले। इन दोनों के आउट होने के बाद रही सही कसर तिलक वर्मा ने 10 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाकर पूरी कर दी।
मोहाली में लगातार चौथी हार
अपने घरेलू मैदान पर मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स की मौजूदा सीजन में ये लगातार तीसरी हार रही। ओवरऑल टीम 10 में से 5 मैच हार चुकी है। धवन एंड कंपनी को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो बचे हुए अपने चारों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। टीम फिलहाल 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर मौजूद है।
SRH vs KKR: कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद का पलड़ा भारी, प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बदलाव
ये भी पढ़ें: पाक की जीत में Fakhar Zaman ने रचा इतिहास, टूट गया कोहली-बाबर का रिकॉर्ड