Shikhar Dhawan Reply To Shahid Afridi: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अब तक तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इस हमले पर बेतुका बयान देते हुए भारतीय सेना पर भद्दी टिप्पणी की थी, जिसका उन्हें टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने करारा जवाब दिया। धवन ने महज एक पोस्ट के साथ ही भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाले अफरीदी की बोलती बंद कर दी।

क्या बोले थे शाहिद अफरीदी?

समा टीवी पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा था, "वहां पर पटाखा फट जाता है, तो पाकिस्तान ने किया है। कश्मीर में तुम लोगों की 8 लाख की फौज है और ये हो गया। इसका मतलब निकम्मे हो अगर लोगों को सिक्योरिटी नहीं दे सकते।" बताते चलें कि अफरीदी को इससे पहले भी कई दफा भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए देखा गया है। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया और सेना पर सवाल खड़े कर दिए।

Shikhar Dhawan ने दिया मुहतोड़ जवाब

अफरीदी के बयान को लेकर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी। धवन ने कहा कि इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे।

शिखर धवन ने लिखा, "कारगिल में भी हराया था, पहले से ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे। बेवजह कॉमेंट्स पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ शाहिद अफरीदी। हमें हमारी इंडियन आर्मी पर बहुत गर्व है। भारत माता की जय। जय हिंद।"

Shikhar Dhawan का जवाब देखकर बौखलाए अफरीदी

धवन का करारा जवाब देखने के बाद पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी बौखलाए हुए नजर आए। इसके बाद उन्होंने धवन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। अफरीदी ने हाथ में चाय का कप पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "छोड़ो हार जीत को, आओ तुम्हें चाय पिलाता हूं शिखर।"

Read more:

IPL से भारत को मिल चुका है एक और उमरान मलिक, 150+ KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी कर अब टीम इंडिया में करेगा एंट्री

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।