अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन टी-20 क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन दिनों धवन बिग क्रिकेट लीग (BCL) में दुनियाभर के स्टार खिलाड़ियों से सजी नॉरदर्न चैलेंजर्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने यूपी ब्रिज स्टार्स के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लीग का सबसे तेज शतक जड़ा। धवन ने 63 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

धवन और समीउल्लाह शिनवारी (111) की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 98 गेंदों पर 207 रनों की साझेदारी की। धवन ने महज 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो इस लीग का अब तक का सबसे तेज शतक है। उनकी इस पारी की बदौलत नॉरदर्न चैलेंजर्स ने 271/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लीग में धवन का शानदार प्रदर्शन

शिखर धवन का इस लीग में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने 5 मैचों की 4 पारियों में 220 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। धवन ने 23 अगस्त 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। अपने करियर में उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 मुकाबले खेले। उन्होंने टेस्ट में 2,315 रन, वनडे में 6,793 रन और टी-20 में 1,759 रन बनाए हैं।

READ MORE HERE :

Travis Head Hundred: भारतीय टीम के फिर से सिरदर्द बना हेड, शतक लगाकर गाबा में दिखाया जलवा

Mohammed Siraj Injury Upload: मैच के दौरान चोटिल हुए सिराज, गंभीर चोट की आशंका?

'किसी और को कप्तान बना दो जब...' तीसरे टेस्ट मैच में Travis Head के अर्धशतक के बाद फैंस ने भारतीय गेंदबाजों का उड़ाया मजाक

IND vs AUS 3rd Test Match: ऑस्ट्रेलियाई फैंस को Virat Kohli ने दिखाया आईना, चुप रहने का किया इशारा, देखें वीडियो

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।