रिटायरमेंट के बाद अब Shikhar Dhawan ने लिया बड़ा फैसला, अब इस सीरीज में खेलते हुए आएंगे नज़र

Shikhar Dhawan: रिटायरमेंट की घोषणा करने के बाद शिखर धवन ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलना का फैसला लिया है। (cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सोमवार (26 अगस्त 2024) को लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) से जुड़ गए हैं। 38 वर्षीय खिलाड़ी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी, वह अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से इतर अन्य टी20 लीग में खेल सकते हैं।

धवन ने यहां जारी बयान में कहा कि मैं अब भी खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हूं, हालांकि मैं अपने फैसले से संतुष्ट हूं लेकिन क्रिकेट मेरे जीवन का अहम हिस्सा है और रहेगा। उन्होंने कहा, मैं अपने क्रिकेट मित्रों के साथ फिर से जुड़ने और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम सब साथ मिलकर नई यादें बनाएंगे.

सितंबर में शुरू होगा महा-टूर्नामेंट

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजन सितंबर में होगा. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन का आयोजन 11 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच भारत और कतर में खेला जाएगा. इस दौरान कुल 34 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेलते हैं. सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान जैसे दिग्गज इस लीग का हिस्सा हैं। 

ऐसा रहा हैं Shikhar Dhawan का करियर

शिखर धवन ने अपने करियर में काफी सारे उपलब्धि हासिल की हैं। 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 44.1 की औसत और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6,793 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में उनके नाम 1759 रन हैं। आईपीएल में उनके नाम 221 पारियों में 6769 रन हैं।

शिखर धवन ने रिटायरमेंट की घोषणा वीडियो पोस्ट के जरिए की थी. शिखर धवन ने कहा था, आज ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से पीछे दिखने के बाद सिर्फ यादें नजर आती है और आगे देखने पर एक पूरी दुनिया. मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी, इंडिया के लिए खेलना और वह हुआ, जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हैं. जिसमें मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच और मेरी टीम, जिसके साथ मैं सालों क्रिकेट खेला. मुझे एक परिवार मिला, नाम मिला, आप सबका प्यार मिला।

 


READ MORE HERE :

'कल रात को मैंने मेरी पत्नी के साथ...' बांग्लादेशी कप्तान Najmul Hossain Shanto ने जीत के बाद किया बड़ा खुलासा!

WTC प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, देखिए सभी टीमों का हाल!

रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर नहीं चाहते Hardik Pandya रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान ?

Manu Bhaker ने बताया अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम! सचिन, धोनी कोहली और रोहित के फैंस का जीता दिल

#shikhar dhawan #Shikhar Dhawan Retirement
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe