पापा के डायट प्लान ने बनाया 'SIXER KING', चेन्नई के युवराज ने छुड़ाए आरसीबी के छक्के

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद Shivam Dube ने अपनी विस्फोटक पारी के लिए अपने पिता को क्रेडिट दिया। दुबे के अनुसार, उनका पापा द्वारा बनाया गया डायट प्लान उनके लिए असरदार रहा। 

Shivam Dube

Shivam Dube, image ipl/bcci

New Update

IPL 2023 के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 8 रन से हराया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला खेला गया, जहां आखिरी ओवर में चेन्नई ने बाजी मारी। सीएसके की जीत में बल्लेबाजों ने बड़ा रोल प्ले किया। कहने को तो कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे (83) टॉप स्कोरर रहे, लेकिन शिवम दुबे (Shivam Dube) की पारी सबसे ज्यादा आकर्षक रही। दुबे नंबर-4 पर बैटिंग करने के लिए आए और आरसीबी के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। उन्होंने केवल 27 गेंदों पर 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 192.59 का रहा।

सुपर किंग्स की जीत के बाद शिवम ने अपनी इस विस्फोटक पारी के लिए अपने पिता को क्रेडिट दिया। दुबे के अनुसार, उनका पापा द्वारा बनाया गया डायट प्लान उनके लिए काफी असरदार रहा। 

ये भी पढ़ें- RCB के गेंदबाजों की दुबे जी ने की कुटाई, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

पापा को मिला क्रेडिट 

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी समाप्त होने के बाद शिवम दुबे ने अपने बयान में कहा-

''मेरे लिए चिन्नास्वामी में खेलना, यहां की विकेट पर परफॉर्म करना शा नदार रहा। मैंलगातार ये कहता रहा हूं कि मैं अपनी ताकत को बैक करता हूं। मेरी उसी ताकत की RCB के खिलाफ CSK को जरूरत थी। मुझे खुद पर यकीन था और मैं जानता था कि एक बार मैं शुरू हो जाऊंगा तो फिर मुझे रोकना आसान नहीं होगा।''

ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आगे कहा-

''मुझे पूरी आजादी से खेलने की इजाजत थी और मैं वैसे ही खेला। मेरे अंदर बड़े शॉट्स लगाने की पावर बचपन से रही है। मुझे मेरे पापा ने खूब सारा प्रोटीन वाला खाना खिलाया है, ताकि मैं क्रिकेट के इस लेवल पर परफॉर्म कर सकूं, जहां मैं आज खड़ा हूं।''

युवराज से होती है तुलना

29 वर्षीय शिवम दुबे मुंबई के रहने वाले हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। बड़े छक्के और तेज तर्रार पारियां खेलने के चलते एक समय उनकी तुलना सिक्सर किंग युवराज सिंह तक की जाती थी। फैंस ने तो उन्हें युवी का रिप्लेसमेंट तक बता दिया था। दुबे 2019 से 2020 के बीच टीम इंडिया के लिए 1 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर वह बड़ा नाम कमाने में नाकाम रहे। आईपीएल के 40 मैचों में शिवम दुबे ने 134.31 के स्ट्राइक रेट से कुल 612 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। गेंद के साथ भी वह 4 विकेट लेने में सफल रहे। 

ये भी पढ़ें- बेहद खूबसूरत हैं SRH के कप्तान Aiden Markram की वाइफ, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें- IPL 2023: 'छोड़ दूंगा कप्तानी..', MS Dhoni ने दी गेंदबाजों को वॉर्निंग

#rcb #IPL 2023 #chennai super kings #Shivam Dube #Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings #CSK Vs RCB
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe