SHIVAM DUBE ने MS DHONI को छोड़ा पीछे- तोड़ा यह बड़ा RECORD!

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपने ही टीम के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, शिवम दुबे ने CSK के लिए तूफानी पारी खेलकर CSK के लिए ही सबसे कम गेंदों पर हज़ार(1000) रनों का आंकड़ा पार कर दिया है

DUBE DHONI.jpg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपने ही टीम के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, शिवम दुबे ने CSK के लिए तूफानी पारी खेलकर CSK के लिए ही सबसे कम गेंदों पर हज़ार(1000) रनों का आंकड़ा पार कर दिया है और किए रिकार्ड्स भी अपने नाम कर लिए है.


चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेलेंगे मुकाबले में आईपीएल में अपने हज़ार(1000 )रन्स पुरे कर लिए है और वहीं पांच बार की डिफेंडिंग चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के उन्होंने के कामयाबी हासिल की और चेन्नई सुपर किंग्स फ्रैंचाइज़ी के साथ उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला और एक अच्छे क्रिकेटर के रूप में उभरे है ऑलराउंडर शिवम दुबे ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अपनी तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 66रनों की पारी के खेली थी जिसमें उन्होंने धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है, दुबे ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने खेल से अपनी दावेदारी मजबूत करते दिख रहे है.

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे शिवम दुबे ने एलएसजी के खिलाफ उन्होंने 27 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली है इस पारी के दौरान उन्होंने अपने बल्ले से सिर्फ तीन चौके और सात छक्के जड़े है जो की 244.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए पर इसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा पर वही शिवम दुबे उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए है जिन्होंने अपने टीम के लिए हज़ार या उससे ज्यादा रन बनाए है शिवम दुबे ने 35 मैचों में 33 पारियों खेली है और कई रिकार्ड्स अपने नाम दर्ज कर लिए है 

आपको बता दे कि, शिवम दुबे को 2022 में किए गए मेगा ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से उन्हें जोड़ा गया था और इसके बाद से ही दुबे लगातार 37.70 के औसत और 161.08 के स्ट्राइक रेट से हज़ार से ज्यादा यानि 1018 रन अभी तक बना चुके है. इससे पहले शिवम दुबे राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके है. लेकिन इन टीमों में उनके अच्छे रिकॉर्ड नहीं थे दुबे ने RR के लिए नौ मैचों में 230 रन बनाए थे. और RCB  के लिए 15 मैचों में 169 रन बनाए पर वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ 14 ही खिलाड़ियों ने अभी तक 1000 से ज्यादा रन अपने टीम के लिए जोड़े है , वही शिवम दुबे अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से खेल रहे है और इसमें धोनी का स्ट्राइक रेट भी 138.98 का रहा है और इसी 138.91 स्ट्राइक रेट से चेन्नई के लिए सुरेश रैना ने खेला था और  उन्होंने भी अपने हज़ार रन पूरे कर लिए थे.

 

READ MORE HERE: 

Hardik की ये बड़ी गलती तबाह कर देगी MI का PLAYOFFS !

IPL 2024: क्यों बुमराह से बेहतर है हर्षल पटेल?

CSK vs LSG: कैसे जीता हुआ मैच हार गई CSK, जानें हार के बड़े कारण

LSG से हारा CSK, लेकिन DHONI का DHONI REVIEW SYSTEM हो गया वायरल

 


 

#MS Dhoni #Shivam Dube
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe