रोहित शर्मा और एमएस धोनी में से कौन है बेहतर कप्तान? Shivam Dube ने दिया दिलचस्प जवाब

Shivam Dube: शो के दौरान कपिल ने शिवम दुबे से सवाल किया कि आप रोहित और धोनी दोनों की ही कप्तानी में खेल चुके हैं तो आपको किसकी कप्तानी में खेलना ज्यादा अच्छा लगता है? CRICKET

author-image
By SACHIN HARI LEGHA
Shivam Dubey replied on the captaincy of Rohit Sharma and MS Dhoni

Shivam Dubey replied on the captaincy of Rohit Sharma and MS Dhoni

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने 11 सालों बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. इससे पहले साल 2013 ने भारत ने एमएस धोनी की अगुवाई कोई ट्रॉफी अपने नाम की थी.

धोनी की गिनती सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में होती है. ऐसे में जब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे से यह सवाल किया गया कि रोहित और धोनी में से कौन अच्छा कप्तान है? तो इस पर दुबे ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया है.

Shivam Dube ने बताया रोहित और धोनी में कौन है बेहतर कप्तान 

दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया के कई बड़े सितारे कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे और इस दौरान कप्तान रोहित के साथ सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल जैसे दिग्गज नजर आए थे. इसी शो के दौरान कपिल ने दुबे से सवाल किया कि आप रोहित और धोनी दोनों की ही कप्तानी में खेल चुके हैं तो आपको किसकी कप्तानी में खेलना ज्यादा अच्छा लगता है?

इस सवाल का जवाब देते हुए स्टार ऑलराउंडर कोई जवाब देते इससे पहले रोहित ने कहा कि "यह फंस गया है अब." हालाँकि, कुछ समय बाद दुबे ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें दोनों की कप्तानी में खेलना अच्छा लगता है.

बांग्लादेश सीरीज से बाहर हुए शिवम दुबे (Shivam Dube)

अगर 31 वर्षीय खिलाड़ी की बात करें तो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया था. हालाँकि, श्रृंखला की शुरुआत से ठीक पहले वे चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं. दुबे को बैक इंजरी हुई है और इसी वजह से वे बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।  शिवम के स्थान पर भारतीय टीम में तिलक वर्मा को जगह दी गयी है.

 

 

READ MORE HERE :

फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe