Shivam Mavi: भारत के युवा खिलाड़ी शिवम मावी ने उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ऐसे में अब उनके ऊपर आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान कई टीमें बोली लगाना चाहेंगी। बात दें कि नीलामी से ठीक पहले इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सनसनी मचा दी है और शानदार प्रदर्शन किया है।
मावी आईपीएल 2024 के दौरान गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे लेकिन वे इस सीजन नहीं खेल सके थे। ऐसे में अब उनके प्रदर्शन को देखते हुए इस खिलाड़ी पर टीमें अपनी रूचि दिखाएंगी और इस शिवम को मोटी रकम में अपने साथ जोड़ना चाहेंगी। बता दें कि यूपी टी-20 लीग 2024 में इस खिलाड़ी ने बल्ले के साथ 160 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।
UP T-20 लीग 2024 में Shivam Mavi का शानदार प्रदर्शन
दरअसल, उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में शिवम ने बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी ने यूपी टी-20 लीग में कुल 9 मैच खेले हैं और इस दौरान 122 रन बनाए हैं। मावी का स्ट्राइक रेट इस दौरान 167.12 का रहा है। इसके अलावा इस युवा खिलाड़ी ने गेंद के साथ भी अच्छा खेल दिखाया है।
मावी ने 9 मैचों में गेंद के साथ 10 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में अब उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 की नीलामी में कई टीमें उनके ऊपर दांव खेल सकती हैं। शिवम किसी भी टीम के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
Mavi Maximus at his stellar best!
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) November 18, 2024
This is #TopOfTheGame, the best of our best from season 2 with Shivam Mavi at #2 in strike rates. @UPCACricket | @ShivamMavi23 #UPT20 #UPT20League #UPT20Season2 pic.twitter.com/Ng3d0MyaAt
भारत के लिए भी खेल चुके हैं मावी
अगर मावी की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी मुकाबला खेला है लेकिंन ये खिलाड़ी चोट की वजह से अंदर-बाहर रहा है। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 6 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी वे कोलकाता, गुजरात और लखनऊ का भी हिस्सा रह चुके हैं।
READ MORE HERE :
पिता बनने के बाद Rohit Sharma ने दी पहली प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट
भारत को लगा बड़ा झटका! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए Shubman Gill
Rohit Sharma के दूसरी बार पिता बनने पर मुंबई इंडियंस ने खास अंदाज में दी बधाई