Shoaib Akhtar on Virender Sehwag 300 Runs Post: भारत और पाकिस्तान के दो दिग्गज क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर के बीच तीखी बहस शुरू हो गई है। यह बहस सोशल मीडिया पर देखने को मिली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक वीडियो जारी कर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) पर बयान दिया है। उन्होंने सहवाग की एक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अब शोएब का रिएक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कैसे शुरू हुआ यह मामला?

यह मामला तब शुरू हुआ जब वीरेंद्र सहवाग एक विज्ञापन में नजर आए, जिसमें एक्ट्रेस मंदिरा बेदी और साहिबा बाली भी शामिल थीं। सहवाग ने इंस्टाग्राम पर एडवरटाइजमेंट शेयर करते हुए लिखा, "एक ट्रिपल सेंचुरियन के हैंडल से @fwd का ऐड पोस्ट हो रहा है।"

सहवाग का यह मजाकिया पोस्ट शोएब अख्तर को नागवार गुजरा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "@fwd वालों, अगली बार किसी स्टाइलिश बंदे को ऐड में लेना (मेरे डीएम खुले हैं)। हाहाहा।"

Shoaib Akhtar का वीरेंद्र सहवाग को दी चेतावनी!

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के '300 रन' के दावे पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "मैंने वीरू पाजी का एक वीडियो देखा। भाई, अब मैं तंग आ चुका हूं। पिछले 20 साल से एक ही टेप चलाई जा रही है—‘300, 300, 300’। हां भाई, मैं भी मैदान पर था जब तुमने 300 बनाए थे। कमाल की बैटिंग की थी, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन रमज़ान का महीना चल रहा है, और इंसान को अपनी ज़ुबान पर काबू रखना चाहिए—तो अब बस करो!"

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे मजाक में कहा, "अगर तुम्हें गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम लिखवाना है, तो मुझसे बात करो—‘दुनिया में सबसे ज्यादा 300 बोलने वाला इंसान- वीरेंद्र सहवाग।’ अगर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एंट्री चाहिए, तो मैं करवा सकता हूं। लेकिन मेरे पास असली रिकॉर्ड है, जानते हो ना कौन सा?"

क्या है वीरेंद्र सहवाग का 300 रन का इतिहास?

वीरेंद्र सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर में दो बार टेस्ट की एक पारी में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। पहली बार उन्होंने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में तिहरा शतक लगाया था। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। इसके बाद उन्होंने चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था। सहवाग आज भी टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं।

Read More Here:

KKR vs RCB: गेंद मिस, स्टंप्स हिट… फिर मिली ‘वाइड बॉल’, अंपायर ने सुनील नरेन को क्यों नहीं दिया आउट? जानिए क्या कहता है नियम

Rinku Singh ने पहले किया डांस, फिर Virat Kohli ने बनाया मजाक! बोले, 'ये सिसो कहां से आया...'

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में विराट कोहली ने लगाए ठुमके, शाहरुख खान के गाने 'झूमे जो पठान' पर मचाया धमाल

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता