रविवार को जब भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, तब भारत ने पाकिस्तान को बड़ी आसानी से हरा दिया था | पाकिस्तान की इस हार के बाद बहुत से क्रिकेट विशेषज्ञों का अलग-अलग बयान आया है, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोहेब अख्तर पाकिस्तान की टीम से बहुत निराश हैं, लेकिन उन्होंने अपने बयान में क्या कहा आइये आपको इस आर्टिकल में बताते हैं
पाकिस्तान के इस ख़राब प्रदर्शन के बाद शोहेब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जहां उन्होंने प्रशंसकों से ये सवाल पूछा कि पाकिस्तान की टीम क्या सच में सुपर 8 में जाना डिजर्व करती है या नहीं ? शोहेब ने बयान देते हुए ये कहा की "मैं जानता हूं कि आप लोग निराश हैं। इस समय पूरे देश का मनोबल गिरा हुआ है। मैंने खेल से पहले कहा था कि व्यक्तिगत लक्ष्य वास्तव में मायने नहीं रखते। आपको एक-दूसरे के लिए और देश के लिए खेलना होगा। आपको दिखाना होगा क्या आप सचमुच सुपर 8 में रहने के योग्य हैं?
शोहेब अख्तर के इस पूरे बयान को सुन कर यही लग रहा था कि उनके हिसाब से PAKISTAN सुपर 8 में जाना डिजर्व नहीं करता, और एक बात तो सच है पाकिस्तान की परफॉर्मेंस से फैंस भी बहुत ज्यादा नाराज हैं | क्योंकि पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मैच यूएसए के सामने सुपर ओवर में हार गई थी | फिर उसके बाद भारत के सामने हार कर पाकिस्तान की टीम का आत्मविश्वास टूट गया है |
पाकिस्तान को अब अगर सुपर 8 में पहुंचना है तो उन्हें अपने बचे हुए दोनों के दोनों मैच जीतने होंगे | पाकिस्तान के आने वाले मैच आयरलैंड और कनाडा के ख़िलाफ़ है | अब ये मैच पाकिस्तान को सिर्फ जीतना है नहीं बल्कि बहुत अच्छे मार्जिन से जीतना है | क्योंकि उनको अपना नेट रन रेट भी अमेरिका से बेहतर करना है, लेकिन बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान की टीमें दूसरी टीमों पर भी निर्भर करेगी |