IPL 2025 Opening Ceremony Stars: आईपीएल 2025 को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं। क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। जहां फैंस के अंदर बेसब्री देखने को मिल रही है, वहीं टीमें भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं। हर सीजन टूर्नामेंट की शुरुआत में ओपनिंग सेरेमनी होती है, जिसमें कई स्टार्स जलवा बिखेरते हुए नजर आते हैं। इस बार की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल, दिशा पटानी और करण औजला का जलवा देखने को मिल सकता है।
IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल, एक्ट्रेस दिशा पटानी और पंजाबी पॉप सिंगर करण औजला आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते नजर आ सकते हैं। हालांकि इन स्टार्स के परफॉर्मेंस को लेकर अब तक कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है।
ईडन गार्डन में होगा रंगारंग कार्यक्रम (IPL 2025)
बता दें कि आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इसी मुकाबले से पहले ईडन गार्डन में रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि ओपनिंग सेरेमनी को लेकर आधिकारिक अपडेट कब तक आता है।
पिछले सीजन इन स्टार्स ने बिखेरा था जलवा
पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सिंगर सोनू निगम और एआर रहमान ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का खूब मनोरंजन किया था। इसके अलावा मशहूर स्वीडिश डीजे और रिकार्ड प्रोड्यूसर डीजे एक्सवेल ने भी पारी के बीच प्रदर्शन किया था।
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत करीब 6:30 बजे से होगी। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि ओपनिंग सेरेमनी के लिए 25 मिनट का वक्त तय किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेरेमनी को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा जियोहॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
Read more:
IPL 2025 में टीमों को मिला वरदान, चोटिल खिलाड़ियों को रिप्लेस करने के नियम में हो गया बड़ बदलाव