इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए चुने गए लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को कर्नाटक की ओर से खेलते हुए उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ हैट्रिक ली। 31 वर्षीय श्रेयस ने सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत के विकेट से शुरुआत की और फिर लगातार गेंदों पर क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या को आउट कर हैट्रिक पूरी की।
कैसे हुई हैट्रिक?
2023-24 सीजन में केरल का प्रतिनिधित्व करने के बाद श्रेयस गोपाल इस साल अपने गृह राज्य कर्नाटक लौटे। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही बड़ौदा की टीम को श्रेयस ने करारा झटका दिया। उन्होंने 11वें ओवर की पहली गेंद पर शाश्वत रावत को आउट किया, जिन्होंने 36 गेंदों में 63 रन बनाए थे। अगली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या कैच आउट हो गए। इसके बाद तीसरी गेंद पर क्रुणाल पंड्या को भी पवेलियन भेजकर श्रेयस ने हैट्रिक पूरी की।
IPL 2025 में CSK का हिस्सा बने श्रेयस गोपाल
पिछले हफ्ते हुए IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने श्रेयस गोपाल को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अब तक 10 विकेट ले चुके हैं। इससे पहले, उन्होंने 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन में कर्नाटक को पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
हैट्रिक के बावजूद टीम को हार का सामना
कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिनव मनोहर के नाबाद अर्धशतक की मदद से 169 रन बनाए। हालांकि, बड़ौदा ने एक ओवर शेष रहते चार विकेट से मैच जीत लिया। श्रेयस की हैट्रिक ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया, लेकिन यह कर्नाटक को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
REAM MORE HERE:
कितने रुपए में खरीद सकते हैं Team India की नई ऑडीआई जर्सी? कहाँ से खरीदें? जानिए सभी सवालों के जवाब
आईपीएल 2025 में Rishabh Pant किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, संजीव गोयनका ने किया खुलासा
10 साल हो गए! Rohit Sharma ने 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद फैन की माँग को किया पूरा, देखें वीडियो