श्रेयस अय्यर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आईपीएल का खिताब दिलाने वाले अय्यर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की चयन समिति ने भरोसा जताया है। उनके नेतृत्व में अब अजिंक्य रहाणे, जो इस रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई की कप्तानी कर रहे थे, टीम का हिस्सा होंगे।
पृथ्वी शॉ की वापसी पर भरोसा
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम में पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है। शॉ को रणजी ट्रॉफी से बाहर रखा गया था और फिटनेस सुधारने की हिदायत दी गई थी। चयन समिति का मानना है कि शॉ ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है और वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में अहम योगदान दे सकते हैं।
चयन समिति से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "श्रेयस अय्यर टी-20 टीम का नेतृत्व करेंगे और पृथ्वी शॉ को भी टीम में शामिल किया गया है। अजिंक्य रहाणे अब अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे क्योंकि समिति को लगता है कि टी-20 फॉर्मेट के लिए अय्यर सही विकल्प हैं।" उल्लेखनीय है कि अय्यर ने रहाणे की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी में शतक लगाकर शानदार प्रदर्शन किया था।
चोट के चलते बाहर हुए खिलाड़ी
शिवम दुबे, मुशीर खान और तुषार देशपांडे टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। ये तीनों खिलाड़ी अभी अपनी चोटों से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, जिसकी वजह से उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर रखा गया।
मुंबई की टीम ग्रुप स्टेज में गोवा, महाराष्ट्र, केरल, नागालैंड, सर्विसेज और आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच खेलेगी। एमसीए को उम्मीद है कि यह टीम अय्यर की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करेगी।
READ MORE HERE :
पिता बनने के बाद Rohit Sharma ने दी पहली प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट
भारत को लगा बड़ा झटका! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए Shubman Gill
Rohit Sharma के दूसरी बार पिता बनने पर मुंबई इंडियंस ने खास अंदाज में दी बधाई