भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने चैंपियंस ट्रॉफी में मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए जिस तरह की बल्लेबाजी की, अब उन्हें इसके लिए एक बेहतरीन इनाम दिया गया है। श्रेयस अय्यर को आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड्स से नवाजा गया है जिन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रविंद्र को पीछे छोड़कर इस खास उपलब्धि को अपने नाम किया है।

अकेले इस खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए 243 रन बनाए और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे जिन्हें अब उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए की अनोखा अवार्ड दिया गया है।

Shreyas Iyer बने आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ

Shreyas Iyer

मार्च महीने में श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया की तरफ से तीन वनडे मुकाबले खेले जिसकी तीन पारियों में उन्होंने 172 रन बनाए। भारत ने जो चैंपियंस ट्रॉफी में कब्जा किया, उसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बहुत ही ज्यादा अहम भूमिका रही, जिन्होंने आईसीसी द्वारा इस अवार्ड को जीतने के बाद अपने फैंस और चाहने वालों को धन्यवाद किया है। हालांकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पहली बार आईसीसी की तरफ से प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड नहीं जीता है।

इससे पहले भी वह इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम कर चुके हैं। इससे पहले फरवरी माह के लिए शुभमन गिल को यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिला था जहां देखा जाए तो पिछले दो महीने से भारतीय खिलाड़ियों का ही प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड पर कब्जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में यह कमाल करने के बाद पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर आईपीएल में भी अपने बल्ले से कहर मचा रहे हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में मचाया तहलका

https://twitter.com/ICC/status/1912023794723803594

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे और हर मैच में उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली। ग्रुप ए के मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस (Shreyas Iyer) द्वारा खेला गया 45 रन का स्कोर काफी ज्यादा अहम रहा।

फिर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 48 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया जिससे टीम इंडिया को खिताब जीतने में मदद मिली। बीसीसीआई द्वारा केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया है वह काबिले तारीफ है और बहुत जल्द ही उनकी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापसी तय मानी जा रही है।

Read Also: 3 साल पहले 1 मौका मांग रहे Karun Nair कैसे बने गुमनाम खिलाड़ी से घातक बल्लेबाज, इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने की मदद

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।