Shreyas Iyer Controversial Statement on Virat Kohli Injury: श्रेयस अय्यर ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में इंग्लैंड पर भारत की 4 विकेट की जीत में शानदार जवाबी पारी खेली। मैच के पहले 6 ओवरों के अंदर भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अय्यर ने 36 गेंदों पर 59 रन बनाए। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने खुलासा किया कि वह मूल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे और उन्हें देर रात ही पता चला कि वह चोटिल विराट कोहली की जगह लेंगे।

Shreyas Iyer Controversial Statement on Virat Kohli Injury

आपको बताते चलें कि मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने खुलासा किया कि वह एक फिल्म देख रहे थे और बुधवार (05 फरवरी 2025) को देर तक जागने की योजना बना रहे थे। अय्यर ने बताया कि उन्हें रोहित शर्मा का देर रात फोन आया, जिसमें बताया गया कि विराट के घुटने में सूजन है और वह सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। अय्यर ने बताया कि उन्होंने अपनी मूवी नाइट को छोटा करके जल्दी से जल्दी सो गए, ताकि अगले दिन तरोताजा होकर उठ सकें।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने नागपुर में मैच के समापन के बाद प्रसारक को बताया, “मजेदार कहानी है, मैं कल रात मूवी देख रहा था और मुझे लगा कि मैं अपनी रात को आगे बढ़ा सकता हूं। लेकिन फिर मुझे कप्तान का फोन आया और कहा कि मैं खेल सकता हूं, क्योंकि विराट के घुटने में सूजन है। और फिर मैं जल्दी से अपने कमरे में वापस गया और सीधे सो गया।” इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर नया विवाद छिड़ चुका है, क्योंकि अय्यर के इस बयान ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में चल रहे घमासान को हवा दे दी है।

इसके बाद कमेंटेटर पार्थिव पटेल ने कहा, “वास्तव में हमें यह नहीं पता था! हमने सोचा कि विराट के चोटिल होने के कारण यशस्वी जयसवाल खेले. हमें यकीन था कि आपको अंतिम एकादश में जगह मिलेगी।'' इस पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का जवाब, “आप मुझसे क्या कहना चाहते हैं? मैं बस इसे संयमित रखूंगा और इस पल और जीत को संजो कर रखूंगा।” वहीं अय्यर ने आगे कहा कि घरेलू क्रिकेट ने उनकी फिटनेस को बेहतर बनाने और अपनी पारी को किस तरह से खेलना है, इस बारे में विचारों को स्पष्ट करने में उनकी मदद की।

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने बयान अंत करते हुए कहा, “जाहिर है, वे मुख्य रूप से बहुत सारी शॉर्ट गेंदें फेंक रहे थे और मैंने गति का उपयोग करने का फैसला किया और यही मानसिकता थी, जितना संभव हो सके गेंद को हवा में मारने की कोशिश करें क्योंकि फील्ड भी अंदर थी। और वे शुरुआत में काफी आक्रामक थे।” उन्होंने घरेलू क्रिकेट की भूमिका पर कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, मैंने पूरे घरेलू सत्र में खेला। इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मुझे इस बारे में एक अच्छा विचार दिया कि मुझे अपनी पारी को कैसे खेलना है, मुझे किस तरह का रवैया रखना है। और यह सिर्फ मानसिकता है जिसे मैंने समय के साथ सुधारा है। साथ ही कौशल के दृष्टिकोण से, आपको खुद को अपग्रेड करने, आगे बढ़ने और हर समय सीखते रहने की आवश्यकता है। इसलिए मुझे लगता है कि मैंने सभी बॉक्सों पर टिक किया, और साथ ही मेरी फिटनेस ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”

READ MORE HERE :

IND vs ENG 1st ODI Match: भारत ने इंग्लैंड को किया ध्वस्त, पहले वनडे में 4 विकेटों से दी शिकस्त, गिल-हर्षित समेत ये खिलाड़ी रहे हीरो

IND vs ENG 1st ODI Match: जीत से कप्तान रोहित शर्मा का सीना हुआ चौड़ा, मैच के बाद इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

IND vs ENG 1st ODI Match: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को लगा दोहरा झटका, विराट कोहली के बाद अब शुभमन गिल भी हुए चोटिल

IND vs ENG 1st ODI Match: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेल कर जिताया मुकाबला!

Shubman Gill की नेट वर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान, पंजाब में आलीशान बंगला, महंगी-महंगी गाड़ियां और बहुत कुछ