भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। मिचेल सैंटनर ने टॉस जीत कर बताया कि वें पहले बल्लेबाज़ी कर एक विशाल स्कोर खड़ा करना चाहते हैं।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत के बाद ताबड़तोड़ शरूआत भी की थी जहाँ दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने कुछ गेंद संभल कर खेले थे वहीं कुछ गेंदों के बाद उन्होंने खुल कर शॉट लगाए थे। हालाँकि इस मुकाबले में रचिन रविंद्र की अच्छी किस्मत नज़र आ रही थी।

Shreyas Iyer ने छोड़ा कैच तो अनुष्का हुई हैरान:

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ताबड़तोड़ शरूआत की थी। उनके सलामी बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे थे। हालाँकि भारतीय खिलाड़ियों के पास उन्हें आउट करने के कुछ मौके आए थे लेकिन उन्होंने गवा दिए थे।

8वें ओवर के दूसरे गेंद पर रचिन रविंद्र ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर दीप मिड विकेट की तरफ एक उड़ता हुआ शॉट मारा था। वें इस गेंद को अच्छे से टाइम नहीं कर पाए थे जहाँ Shreyas Iyer ने भाग कर काफी मैदान पूरा किया था।

Shreyas Iyer

अनुष्का शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल:

अंत में जाकर Shreyas Iyer ने डाईव लगाईं थी लेकिन वें इस कैच को पूरा नहीं कर पाए थे। Shreyas Iyer के अलावा बाकी खिलाड़ी मैदान में निराश नज़र आ रहे थे वहीँ स्टैंड्स में मौजदू अनुष्का शर्मा भी हैरान नज़र आ रही थी और उनके रिएक्शन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

रचिन रविंद्र हुए 37 रन बनाकर आउट:

इस मुकाबले में रचिन रविंद्र काफी लक्की नज़र आ रहे थे। हालाँकि अंत में जाकर कुलदीप यादव ने उन्हें आउट कर दिया था। इस मुकाबले में रचिन रविंद्र ने 29 गेंदों में 4 चौके और छक्कें की मदद से 37 रन बनाए थे।

Read more:

IND vs NZ Final: रोहित शर्मा के नाम अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगातार 12वां टॉस हारे भारतीय कप्तान; देखें लिस्ट में और कौन-कौन शामिल