Table of Contents
Shreyas Iyer Got a Place in BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट में बहुत बार ये देखा गया है कि कोई खिलाड़ी मुश्किल दौर से बाहर निकलकर ज़बरदस्त वापसी करता है, तो फिर भी उनके साथ अन्याय होता है। कुछ ऐसा ही हुआ है, टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर के साथ।
Shreyas Iyer Got a Place in BCCI Central Contract

आपको बताते चलें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए। वह पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सबसे सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ बनकर उभरे। इंग्लैंड (England), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और पाकिस्तान (Pakistan) जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ उनके रन भारत की जीत की नींव बने। उनके बल्ले से निकले हर रन ने ये साबित कर दिया कि वह टीम के लिए कितने अहम हैं।
क्या Shreyas Iyer को नहीं मिला सम्मान!
दरअसल साल 2024 में बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) से श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया गया था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। लेकिन, उन्होंने आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और फिर इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ बल्ले से नहीं, बल्कि मैदान पर अपने आत्मविश्वास और कप्तानी क्षमता से भी सबका दिल जीता।
बीसीसीआई ने Shreyas Iyer को थमाया लॉलीपॉप
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
BCCI announces annual player retainership 2024-25 - Team India (Senior Men)#TeamIndia
Details 🔽https://t.co/lMjl2Ici3P pic.twitter.com/CsJHaLSeho
— BCCI (@BCCI) April 21, 2025
इतनी बेहतरीन वापसी और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट में लाजवाब प्रदर्शन के बाद उम्मीद थी कि श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड A मिलेगा। लेकिन बोर्ड ने उन्हें केवल ग्रेड B में शामिल किया, जिससे क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों के बीच नाराजगी देखी गई।
अय्यर लंबे समय से भारतीय क्रिकेट के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ हैं। उन्होंने कई मुश्किल परिस्थितियों में टीम को संकट से बाहर निकाला है। फिर भी उन्हें बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड A श्रेणी वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया।
क्या अगली बार लिस्ट में मिलेगा इंसाफ?
गौरतलब है कि अब सभी फैंस की निगाहें अगली बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट पर हैं। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि बोर्ड अगली बार श्रेयस अय्यर की काबिलियत का सही मूल्यांकन करेगा और उन्हें ग्रेड A का हकदार मानेगा।
READ MORE HERE :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।